यमुनानगर: कनाडा की किसी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति का कहना है कि उसका ये मामला पुराना है. इस मामले में एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ठगों ने सरोजिनी कॉलोनी निवासी अतुल शर्मा को विदेश में पैसा निवेश करने और उसके परिवार को कनाडा में पीआर दिलवाने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया. अतुल ने बताया कि उसने नवंबर 2017 से लेकर 2018 तक 24 लाख रुपये का निवेश किया था. निवेश किया हुआ पैसा उसे वापस नहीं मिला.
पीड़ित का कहना है कि पुलिस उस पर समझौते का दबाव बना रही है. इसलिए उसने अब सीएम विंडो डीजीपी हरियाणा पुलिस को शिकायत देकर न्याय की मांग की है. उसका कहना है कि वो इस मामले में यमुनानगर के एसपी से भी मिल चुका है. जिसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: बापू ने MP के छिंदवाड़ा से बजाई थी दुंदुभी, यहीं हुई थी असहयोग आंदोलन की पहली सभा
जब पीड़ित ने अपने स्तर पर छानबीन की तो उसे पता चला कि यह लोग कई हजार लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके है. उसने बताया कि अब भी इनका नोएडा में एक ऑफिस है. साथ ही पीड़ित ने पुलिस के बड़े अधिकारियों पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.