यमुनानगर: सीआईए ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक ऐसे ठग को अपनी गिरफ्त में लिया है जो बड़े ही शातिराना ढंग से लोगों को चूना लगा रहा था. पुलिस ने इस नटरवलाल को अब गिरफ्त में ले लिया है.
कैसे करता था गोलमाल?
ये नटवरलाल पैसे दोगुने करने के नाम पर किसी से 5 हजार रुपए लेकर उसको 10 हजार देने की बात कहता था. बाद में जो दस हजार की गड्डी पकड़ाता था उसमें केवल 200 रुपए होते थे, क्योंकि बड़े ही शातिराना ढंग से ये एक असली सौ का नोट गड्डी के ऊपर और एक असली नोट गड्डी के नीचे रखता था और बीच में होते थे सिर्फ सफेद कागज.
बता दें कि पुलिस ने इस शातिर युवक के पास से पांच नोटों की गड्डी को कब्जे में लिया है. सीआईए वन इंचार्ज महावीर सिंह का कहना है कि युवक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इससे जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.
बता दें कि पकड़ा गया युवक रोहन नगर निगम में अस्थाई सफाईकर्मी के पद पर 4 साल से लगा हुआ है. वो इस तरह से कई लोगों से ठगी कर चुका है. बताया जा रहा है कि पहले वो खुद कुछ लोगों को पैसे देता था ताकि विश्वास बन जाए बाद में मोटे पैसे लेकर कागज डाल कर गड्डी में डाल देता था. इस प्रकार उसने कई लोगों को निशाना बनाया है.