ETV Bharat / state

ऐसा ठग देखा होगा सिर्फ फिल्मों में ! इससे रहना जरा बचके

हजारों रुपए की ठगी करने वाला युवक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. इस युवक की ठगी करने के तरीके को आप भी सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. युवक हजारों रुपए की गड्डी के साथ ऐसा खेल करता था कि सामने वाले को एहसास तक नहीं होता था कि वो ठगा जा चुका है.

पुलिस की गिरफ्त मे ठग
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 7:27 PM IST

यमुनानगर: सीआईए ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक ऐसे ठग को अपनी गिरफ्त में लिया है जो बड़े ही शातिराना ढंग से लोगों को चूना लगा रहा था. पुलिस ने इस नटरवलाल को अब गिरफ्त में ले लिया है.

पुलिस की गिरफ्त मे ठग
क्लिक कर देखें वीडियो

कैसे करता था गोलमाल?
ये नटवरलाल पैसे दोगुने करने के नाम पर किसी से 5 हजार रुपए लेकर उसको 10 हजार देने की बात कहता था. बाद में जो दस हजार की गड्डी पकड़ाता था उसमें केवल 200 रुपए होते थे, क्योंकि बड़े ही शातिराना ढंग से ये एक असली सौ का नोट गड्डी के ऊपर और एक असली नोट गड्डी के नीचे रखता था और बीच में होते थे सिर्फ सफेद कागज.

बता दें कि पुलिस ने इस शातिर युवक के पास से पांच नोटों की गड्डी को कब्जे में लिया है. सीआईए वन इंचार्ज महावीर सिंह का कहना है कि युवक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इससे जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

बता दें कि पकड़ा गया युवक रोहन नगर निगम में अस्थाई सफाईकर्मी के पद पर 4 साल से लगा हुआ है. वो इस तरह से कई लोगों से ठगी कर चुका है. बताया जा रहा है कि पहले वो खुद कुछ लोगों को पैसे देता था ताकि विश्वास बन जाए बाद में मोटे पैसे लेकर कागज डाल कर गड्डी में डाल देता था. इस प्रकार उसने कई लोगों को निशाना बनाया है.

यमुनानगर: सीआईए ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक ऐसे ठग को अपनी गिरफ्त में लिया है जो बड़े ही शातिराना ढंग से लोगों को चूना लगा रहा था. पुलिस ने इस नटरवलाल को अब गिरफ्त में ले लिया है.

पुलिस की गिरफ्त मे ठग
क्लिक कर देखें वीडियो

कैसे करता था गोलमाल?
ये नटवरलाल पैसे दोगुने करने के नाम पर किसी से 5 हजार रुपए लेकर उसको 10 हजार देने की बात कहता था. बाद में जो दस हजार की गड्डी पकड़ाता था उसमें केवल 200 रुपए होते थे, क्योंकि बड़े ही शातिराना ढंग से ये एक असली सौ का नोट गड्डी के ऊपर और एक असली नोट गड्डी के नीचे रखता था और बीच में होते थे सिर्फ सफेद कागज.

बता दें कि पुलिस ने इस शातिर युवक के पास से पांच नोटों की गड्डी को कब्जे में लिया है. सीआईए वन इंचार्ज महावीर सिंह का कहना है कि युवक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इससे जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

बता दें कि पकड़ा गया युवक रोहन नगर निगम में अस्थाई सफाईकर्मी के पद पर 4 साल से लगा हुआ है. वो इस तरह से कई लोगों से ठगी कर चुका है. बताया जा रहा है कि पहले वो खुद कुछ लोगों को पैसे देता था ताकि विश्वास बन जाए बाद में मोटे पैसे लेकर कागज डाल कर गड्डी में डाल देता था. इस प्रकार उसने कई लोगों को निशाना बनाया है.

Intro:एंकर पैसे दुगने करने का लालच देकर ठगी करने वाले युवक को सीआईए वन की टीम ने किया गिरफ्तार।पुलिस की गिरफ्त में आया ये युवक पैसे दुगने करने के नाम पर किसी से 5 हज़ार रुपए लेकर उसके 10 हज़ार बना कर देने की बात कहता था।और बाद में जो दस हज़ार की गड्डी पकड़ाता था उसमें केवल 200 रुपए होते थे क्योंकि बड़े ही शातिराना ढंग से ये एक असली सौ का नोट गड्डी के ऊपर और एक असली नोट गड्डी के नीचे बीच मे होते थे सिर्फ सफेद कागज़।फ़िलहाल पुलिस ने इस नटवरलाल के कब्जे से ऐसी 5 नोटों की गड्डी को कब्जे में लिया है और सीआईए वन इंचार्ज महावीर सिंह का कहना है कि कोर्ट में पेश कर इसे रिमांड पर लिया जाएगा जिससे नोटों के बीच कागज़ काटने वाली मशीन साथ ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।Body:वीओ सीआईए वन की टीम की गिरफ्त में बैठा यह वह शातिर ठग है जो लोगों को पैसे दोगुने करने का लालच देकर लोगो को ठग रहा था ।इस बार भी उसने एक व्यक्ति को झांसा देकर 5000 के बदले 10 हज़ार बनाने की बात कही।लेकिन पैसे देने के समय असली नोटों के बीच कागज लगा देता था ।जब मनीष नाम के व्यक्ति के साथ ठगी हुई तो उसने शिकायत पुलिस को दी ।इसके बाद जांच कर ही सीआईए वन की टीम ने ठगी करने वाले इस युवक को पकड़ा ।उसके कब्जे से इस तरह की पांच नोटों की गड्डी मिली है ।फ़िलहाल इसे रिमांड पर लिया गया है


वीओ सीआईए वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि उनके पास विशाल नगर निवासी मनीष की शिकायत आई थी जिसमें उसने बताया कि उसे हमीदा निवासी रोहन ने ₹5000 लिए थे और उसे दोगुना करने का लालच दिया और वो धोखे में आ गया ।और उसने पैसे दो गुना करने के चक्कर मे उसे 5 हज़ार दे दिए। तो रोहन ने 2 दिन बाद उसे 10 हज़ार की गड्डी दे दी।सो सो के नोटों की गड्डी की जगह पैसे गिनने लगा तो उसने कहा कि क्या उसे विश्वास नहीं है तो आगे से पैसे मत देना ।इस पर वह उन पैसों को जेब में डाल कर घर आ गया जब उसने घर आकर देखा तो केवल ऊपर व नीचे ही सो सो के दो नोट से अंदर कागज लगे हुए थे ।इसके बाद उसे इस ठगी का पता चला। फिलहाल इसे रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके और बनाने वाले मशीन या अन्य सामान भी बरामद किया जा सके।

बाइट महावीर सिंह इंचार्ज सीआईए 1

वीओ पकड़ा गया युवक रोहन नगर निगम में अस्थाई सफाई कर्मी के पद पर 4 साल से लगा हुआ है। वह इस तरह से कई लोगों से ठगी कर चुका है। बताया जा रहा है कि पहले वह खुद कुछ लोगों को पैसे देता था ताकि विश्वास बन जाए बाद में मैं मोटे पैसे लेकर कागज डाल कर गड्डी में डाल देता था इस प्रकार उसने हजारों रुपए बांटे हैं और कई लोगों को निशाना बनाया है।Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.