ETV Bharat / state

यमुनानगर: कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के नीचे दबने से साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत - yamunanagar accident news

यमुनानगर के खड्ढा कॉलोनी में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के नीचे आने से साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बच्ची को दफना दिया. परिवार का कहना है कि यह एक हादसा था इसमे किसी का कसूर नहीं है.

कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के नीचे आने से साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत
Three year old girl dies after getting under the car
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 11:09 AM IST

यमुनानगर: पुराना हमीदा की खड्ढा कॉलोनी में साढ़े तीन साल की बच्ची की कूड़ा उठाने वाले टिपर (गाड़ी) के नीचे आने से मौत हो गई. टिपर चालक उस समय गाड़ी को पिछे कर रहा था तभी बच्ची गली में खेल रही थी और अचानक टायर के नीचे आ गई.

ये भी पढ़ें-करनाल: मरीज ले जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मरीज और ड्राइवर की मौत

आपको बता दें कि बच्ची के परिवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेटी मरियम घर में खेल रही थी इसी दौरान वह गली में चली गई. तभी वहीं से निगम का कूड़ा उठाने वाला टिपर जा रहा था. जब गाड़ी चालक गली से गाड़ी बैक करने लगा तो बच्ची टायर के नीचे आ गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हमीदा चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिवार पहले ही शव को दफना चुका था उसके पिता ने बताया है कि यह हादसा अचानक हुआ है. इसमें किसी का कसूर नहीं. पुलिस ने परिवार को भी सुचना नहीं दी. जब परिवार द्वारा बच्ची को दफना दिया गया तो पुलिस को सूचना मिली थी.

यमुनानगर: पुराना हमीदा की खड्ढा कॉलोनी में साढ़े तीन साल की बच्ची की कूड़ा उठाने वाले टिपर (गाड़ी) के नीचे आने से मौत हो गई. टिपर चालक उस समय गाड़ी को पिछे कर रहा था तभी बच्ची गली में खेल रही थी और अचानक टायर के नीचे आ गई.

ये भी पढ़ें-करनाल: मरीज ले जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मरीज और ड्राइवर की मौत

आपको बता दें कि बच्ची के परिवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेटी मरियम घर में खेल रही थी इसी दौरान वह गली में चली गई. तभी वहीं से निगम का कूड़ा उठाने वाला टिपर जा रहा था. जब गाड़ी चालक गली से गाड़ी बैक करने लगा तो बच्ची टायर के नीचे आ गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हमीदा चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिवार पहले ही शव को दफना चुका था उसके पिता ने बताया है कि यह हादसा अचानक हुआ है. इसमें किसी का कसूर नहीं. पुलिस ने परिवार को भी सुचना नहीं दी. जब परिवार द्वारा बच्ची को दफना दिया गया तो पुलिस को सूचना मिली थी.

Last Updated : Feb 2, 2021, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.