यमुनानगर: जिले के बुड़िया चौक पर 3 साल की बच्ची की नाले में गिरने से मौत हो गई. बच्ची अपनी मां के साथ बाजार गई थी. जैसे ही मां सब्जी खरीदने लगी तो बच्ची नाले के पास चली गई. नाले में गिरने से बच्ची की मौत हो गई.
जबतक बच्ची को ढूंढ़ा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्ची के परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों में निगम अधिकारियों के खिलाफ खासा रोष है.
परिजनों के मुताबिक गंदा नाला खुला हुआ है. जिसकी वजह से उनकी बच्ची नाले में गिरी है. अगर नाला बंद या ढका हुआ होता तो ये हादसा नहीं होता. रीना की ये 3 साल की इकलौती बच्ची थी. कुछ साल पहले महिला के पति की भी मौत हो चुकी थी. अब महिला किराए के मकान में रह रही है.
ये भी पढ़ें- फतेेहाबाद में ब्रिटेन से लौटे 11 यात्री लापता, स्वास्थ्य विभाग ने ली पुलिस की मदद
बच्ची की मौत के बाद महिला को रिश्तेदारों ने अपने घर बुला लिया और उसे सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन फिर भी इस बेसहारा मां का रो-रो कर बुरा हाल है. महिला बार-बार इंसाफ की गुहार लगा रही है. हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी गई है.