ETV Bharat / state

यमुनानगर में एक साथ ओमीक्रोन के 3 केस मिलने से हड़कंप, नीदरलैंड से लौटा था परिवार - यमुनानगर में ओमीक्रोन

हरियाणा के यमुनानगर जिले में ओमीक्रोन ने (omicron case in yamunanagar) दस्तक दे दी है. यहां तीन लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. तीनों मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं.

omicron case in yamunanagar
Omicron Case in haryana
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:13 PM IST

यमुनानगर: जिले में ओमीक्रोन के तीन मामले सामने (omicron case in yamunanagar) आए हैं. एक ही दिन में दो महिलाओं समेत तीन कोरोना संक्रमितों में नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. तीनों मरीजों के 20 दिसंबर को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल भेजा गया था. सोमवार को उनकी रिपोर्ट में ओमीक्रोन मिला है. तीनों मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये परिवार हाल ही में नीदरलैंड से लौटा था.

बता दें कि, यमुनानगर में लगातार विदेश से आने वालों पर नजर रखी जा रही है. उन्हें सात दिन क्वारंटाइन रखने के बाद आठवें दिन अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर का टेस्ट कराया जा रहा है. यमुनानगर में 25 नवंबर के बाद हाई रिस्क देशों से 201 मरीज आए हैं. इनमें से नीदरलैंड से लौटे दंपति कोरोना संक्रमित मिले थे. सात दिन क्वारंटाइन रहने के बाद नीदरलैंड से लौटे 30 वर्षीय युवक, उसकी 31 वर्षीय पत्नी का आरटीपीआर टेस्ट कराया गया था. 19 दिसंबर को दंपति में कोरोना संक्रमण मिला था. जिस पर उन्हें अस्पताल में कोरोना वार्ड में दाखिल कराया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के अभी तक तीन मामले आए सामने, दो मरीज हुए रिकवर

इसके साथ ही युवक की 33 वर्षीय बहन भी कोरोना संक्रमित मिली थी. स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनों के सैंपल व्होल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब में भिजवाए थे. जिससे नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके. अब इनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. ये वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका और यूरोप में पाया गया.

ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है. नए वेरिएंट सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गए हैं. भारत ने भी कई देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि 24 नवंबर को हुई थी. वहीं भारत में इस वेरिएंट के अब तक 578 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

यमुनानगर: जिले में ओमीक्रोन के तीन मामले सामने (omicron case in yamunanagar) आए हैं. एक ही दिन में दो महिलाओं समेत तीन कोरोना संक्रमितों में नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. तीनों मरीजों के 20 दिसंबर को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल भेजा गया था. सोमवार को उनकी रिपोर्ट में ओमीक्रोन मिला है. तीनों मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये परिवार हाल ही में नीदरलैंड से लौटा था.

बता दें कि, यमुनानगर में लगातार विदेश से आने वालों पर नजर रखी जा रही है. उन्हें सात दिन क्वारंटाइन रखने के बाद आठवें दिन अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर का टेस्ट कराया जा रहा है. यमुनानगर में 25 नवंबर के बाद हाई रिस्क देशों से 201 मरीज आए हैं. इनमें से नीदरलैंड से लौटे दंपति कोरोना संक्रमित मिले थे. सात दिन क्वारंटाइन रहने के बाद नीदरलैंड से लौटे 30 वर्षीय युवक, उसकी 31 वर्षीय पत्नी का आरटीपीआर टेस्ट कराया गया था. 19 दिसंबर को दंपति में कोरोना संक्रमण मिला था. जिस पर उन्हें अस्पताल में कोरोना वार्ड में दाखिल कराया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के अभी तक तीन मामले आए सामने, दो मरीज हुए रिकवर

इसके साथ ही युवक की 33 वर्षीय बहन भी कोरोना संक्रमित मिली थी. स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनों के सैंपल व्होल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब में भिजवाए थे. जिससे नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके. अब इनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. ये वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका और यूरोप में पाया गया.

ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है. नए वेरिएंट सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गए हैं. भारत ने भी कई देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि 24 नवंबर को हुई थी. वहीं भारत में इस वेरिएंट के अब तक 578 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.