यमुनानगर: जिले में पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो पुलिस की पीसीआर को टक्कर मारने की कोशिश कर रहे थे. इतना ही नहीं जब पुलिस ने तीनों आरोपी को पकड़ा तो पुलिस के सामने ही दादागिरी दिखाने लगे. ये मामला मधु चौक का जहां पहले तो पुलिस की पीसीआई पर टक्कर मारी.
उसके बाद जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो पुलिस की वर्दी ही फाड़ दी. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को काबू किया और जेल ले आई. जांच अधिकारी एसआई अभय राम ने बताया कि रात को मधु चौक पर पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक स्विफ्ट में तीन युवक आए और पुलिस की जिप्सी के आगे कट मारा.
इससे पुलिस की टीम बाल-बाल सड़क हादसे का शिकार होते होते बच गई. युवकों ने अपनी कार पास में स्थित एक पेट्रोल पंप पर रोक ली. वहां पर पुलिस ने जब उन्हें समझाया तो वे झगड़ा करने लगे. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई.
ये भी पढ़ें- असंध में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया कृषि बिल का विरोध
ड्यूटी के दौरान अभद्र तीनों आरोपी पुलिस से गलत व्यवहार करने लगे. जब पानी सिर से ऊपर जाने लगा तो पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. शहर यमुनानगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तीन युवकों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की थी. केस दर्ज कर कबीर बत्रा, कर्ण और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया. इनमें एक नाबालिग है.