यमुनानगरः जगाधरी के पंसारी बाजार में देर रात एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने राघव किराना स्टोर से देर रात 20 हजार कैश और किराने का सामान चोरी कर फरार हो गए. चोरों ने शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यमुनानगर में आए दिन चोरी डकैती लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 2 दिन में लोगों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. वहीं शुक्रवार देर रात जगाधरी के पंसारी बाजार स्थित राघव किराना स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और फिर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखा 20 हजार कैश और किराने का सामान लेकर फरार हो गए.
वहां मौजूद लोगों ने देर रात जब दुकान का शटर खुला देखा तो दुकान मालिक को सूचित किया. दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और वारदात के बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और छानबीन की. इस दौरान पुलिस को मौके से लोहे की रॉड बरामद हुई. जिससे चोरों ने शटर के ताले तोड़े थे. दुकान मालिक ने बताया कि उनका करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया है.
ये भी पढ़ेंः गोहाना में छाई कोहरे की घनी चादर, ठंड बढ़ने के साथ यातायात प्रभावित
पुलिस जल्द ही इन आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है लेकिन हैरत की बात ये है कि दिसंबर की शुरुआत होते ही यमुनानगर में एकदम चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं.