यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने मंगलवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी के पास से 29 मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक पर होता हुआ एक युवक उत्तर प्रदेश जाएगा. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने कैल कचरा प्लांट के पास जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर
कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया. टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव छिंदवाना निवासी शमशाद पुत्र गुलजार के रूप में हुई.
आरोपी से पूछताछ की गई तो उसके पास से 29 मोबाइल बरामद हुए. आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक रतनपुरा के पास से दिसंबर माह में चोरी की गई थी.
ये भी पढ़ें- रादौर के गांव जुब्बल में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत