यमुनानगर: जिले में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जगाधरी वर्कशॉप एरिया के जवाहर नगर में चोरों ने रिटायर्ड टीचर शिव प्रसाद के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- भयानक सड़क हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया. जब रिटायर्ड टीचर किसी काम से घर से बाहर गांव गए हुए थे. सोमवार जब वो घर वापस आए तो उन्हें पता चला कि घर नें चोरी हुई है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने करीब दो लाख के समान पर हाथ साफ किया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.