यमुनानगर: शहर में युवा नशे में लिप्त होते जा रहे हैं. अब तक युवक ही नशे का शिकार होते थे, लेकिन अब तो युवतियां भी नशे का शिकार होने लगी है. दरअसल एक दिन पहले एक एक्टिवा चोरी की वारदात हुई और इस मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया. इस सीसीटीवी में एक युवती एक्टिवा चोरी करती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस ने शिकायत के आधार और फुटेज को कब्जे में लेकर उस युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
एक्टिवा चोरी करने वाली युवती ने नशे की हालत में एक्टिवा को चोरी किया था. बताया जा रहा है कि इसे नशे की पूर्ति के लिए उसने अपने साथियों के साथ रात के अंधेरे में एक्टिवा चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक युवती के साथ दो युवकों भी उसके साथ इस वारदात को अंजाम देने में शामिल थे. वहीं शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने एक्टिवा घर के बाहर खड़ी की थी और देर रात को जैसे ही वह एक्टिवा देखने गया तो एक्टिवा बाहर नहीं खड़ी थी.
उसने सीसीटीवी चेक किया तो उसमें एक युवती एक्टिवा चुराते हुए दिखाई दी. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी वहीं जानकारी के अनुसार यह युवती 12वीं पास है और एक अच्छे परिवार से संबंध रखती है. जानकारी के अनुसार पहले इस युवती को फ्री में नशा परोसा गया था और अब पैसों के लिए वो इस तरह के काम कर रही है.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएचओ सिटी जगाधरी मनोज कुमार ने बताया कि नैंसी नाम की युवती व उसके साथी राजन ने पुरानी अनाज मंडी से एक एक्टिवा चोरी की थी. जिसके संबंध में कल शिकायत मिली थी और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई जारी है.