यमुनानगरः प्रदेश सरकार द्वारा 2020 को सुशासन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसी को लेकर आज बिजली निगम हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया. बिजली निगम हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने बताया कि एक बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब स्मार्ट मीटर होंगे जिससे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. टीसी गुप्ता ने कहा कि पूरे उत्तरी हरियाणा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे.
अब लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर- टीसी गुप्ता
जांच के दौरान टीसी गुप्ता ने कहा कि सुशासन वर्ष में बिजली ढांचे में सुधार किया जाएगा और बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने अलग-अलग शाखाओं में जाकर बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य की जांच की. बिजली निगम हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने बताया कि एक बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब स्मार्ट मीटर होंगे जिससे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. टीसी गुप्ता ने कहा कि पूरे उत्तरी हरियाणा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे.
3 साल का मिला लक्ष्य
उन्होंने बताया कि पंचकूला में ये सेवा शुरू भी हो गई है. फिलहाल 10 लाख मीटर लगाने हैं. हाल ही में 20 लाख और स्मार्ट मीटरों का टेंडर होने जा रहा है. कृषि को छोड़कर सभी को प्रीपेड मीटरों के दायरे में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें रात में दिन का बिजली का रेट भी अलग अलग होगा, क्योंकि रात को बिजली अधिक मात्रा में होती है और दिन मे कम. इन मीटरों को लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 3 साल का समय दिया है लेकिन उम्मीद है कि हम पहले ही ये लक्ष्य पूरा कर लेंगे.
ये भी पढ़ेंः भिवानी: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने दिए फूल, वाहन चालकों ने मांगी माफी
टीसी गुप्ता का दौरा
मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने आज अधीक्षक अभियंता कार्यालय कार्यकारी अभियंता जगाधरी कार्यालय एबीटी कंट्रोल रूम एवं बिजली उपभोक्ता शिकायत केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.