यमुनानगर: नहर में छात्र-छात्रा के छलांग लगाने की खबर से यमुनानगर में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी नहर खुजरी रोड के पुल से नहर में छात्र-छात्रा ने छलांग लगा दी. मामले की सूचना मिलते ही हमीदा चौकी और थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत की. फिलहाल पुलिस अधिकारी का कहना है कि सिर्फ एक छात्रा ने छलांग लगाई है. लड़की की उम्र लगभग 18 साल बताई जा रही है. लोगों के अनुसार लड़की कॉलेज की छात्रा हो सकती है.
फिलहाल डीसी ऑफिस से मदद को लेकर गोताखोरों को बुलाया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश में जुटी है.