यमुनानगर: धान खरीद को लेकर रादौर में किसानों ने स्टेट हाइवे जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए और हाइवे को घंटों जाम रखा. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार पर धान की खरीद ना करने के आरोप लगाए हैं.
किसानों ने स्टेट हाइवे पर लगाया जाम
किसानों ने पहले मार्केट कमेटी कार्यालय पर जाकर जमकर नारेबाजी की और फिर कुछ देर बाद स्टेट हाइवे पर आकर धरने पर बैठ गए. हाइवे पर किसानों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचा. किसानों को काफी देर तक समझाने की कोशिश की गई, लेकिन किसान नहीं माने और घंटों तक सड़क पर जाम लगाए रखा.
अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोला गया जाम
किसानों ने मनोहर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 27 सितंबर से मंडियों में धान की खरीद की बात कही थी लेकिन अभी तक धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. हालांकि कई घंटों बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद किसानों ने प्रदर्शन खत्म कर जाम खोला. अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि गुरुवार यानी 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी.
किसान नेता संजू गुंदियाना ने बताया कि हम लोगों की सरकार से मांग है की धान की खरीद पहले की तरह ही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गेट पास के जो नए नियम किसानों पर थोपे जा रहे है उन्हें वापस लिया जाए.
वहीं मौके पर पंहुचे डीएम अनूप कुमार ने बताया कि किसानों को 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' के तहत पंजीकृत किसानों को ही फसल लाने के लिए शेड्यूल जारी किया गया है, लेकिन किसान पहले की तरह ही गेट पास सिस्टम की मांग कर रहे है, जिसके लिए उनसे बातचीत की गई है
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: केशनी आनंद अरोड़ा ने दो पुस्तकों का किया विमोचन