यमुनानगर: जिले में कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता खेल मंत्री संदीप सिंह ने की. इस बैठक में यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में 15 शिकायतें आई. जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया. बची हुई शिकायतों के लिए अगली बैठक तक डायरेक्शन दे दी गई है.
खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी
बैठक के बाद खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. धान घोटाले पर खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सीएम इसपर काम कर रहे हैं. साल की पहली कष्ट निवारण समिति की बैठक में युवा खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उनका पूरी कोशिश है कि जनता को सभी सुविधाएं मिले.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट पर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश
कष्ट निवारण समिति की बैठक में 8 शिकायतों का मौके पर निपटारा
खेल राज्यमंत्री ने कहा कि बैठक में जो शिकायतें आई हैं उसके लिए डायरेक्शन दे दी गई है. जनता को जो सुविधाएं दी जाती हैं अगर उनको कोई रोकता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए आज जो भी शिकायतें सामने आई हैं उसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने यमुनानगर की तारीफ करते हुए कहा कि यमुनानगर में वो वाला हाल नहीं हैं अगर हम दूसरे स्टेट्स की बात करें तो यहां बहुत शांत स्वभाव के लोग हैं.