यमुनानगरः रादौर विधानसभा से बीजेपी के श्याम सिंह राणा विधायक हैं. यहां के लोगों के लिए कुरुक्षेत्र-सहारनपुर हाईवे समस्याओं का कारण बना हुआ है. इसी हाईवे को लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री पर सवाल भी उठाए हैं.
घोषणाओं के बाद भी नहीं हुआ समस्या का हल
रादौर के लोगों के लिए कुरुक्षेत्र-सहारनपुर हाईवे मुख्य समस्याओं में से एक है क्योंकि इस हाईवे पर हैवी ट्रैफिक चलता है. हाईवे बिल्कुल खस्ता हालत में है जिसकी वजह से हादसे बढ़ रहे हैं और यही चिंता लोगों को सता रही है. लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 बार इस हाईवे को फोरलेन करने की घोषणा की है लेकिन आज तक ये हाईवे फोरलेन नहीं हुआ. इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि इसे फोरलेन करने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी की थी लेकिन तब भी कुछ नहीं हुआ और अब बीजेपी की सरकार में भी कुछ नहीं हुआ.
विधायक को 0 नंबर
जब रादौर की जनता से अपने विधायक को 10 में से नंबर देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि विधायक ने कोई काम ही नहीं कराया तो नंबर किस बात के लिए हम उनको एक भी नंबर नहीं देना चाहते हैं.