यमुनानगर: सेक्टर-13 के रटोली गांव के पास विराज मिस्त्री की हत्या के मामले में सीआईए टू ने कार्रवाई करते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
बीती 20 नवंबर को यमुनानगर के सेक्टर-13 के पास रटोली गांव के पास एक राज मिस्त्री की हत्या का मामला सामने आया था. कांसली निवासी अर्जुन सिंह नामक शख्स की हथौड़ी मार कर और गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.
सीआईए टू को मामले की जांच सौंपी गई थी. इस दौरान सामने निकल कर आया कि मृतक के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया था. सीआईए टू ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शंटी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीआईए टू के इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने पहले तो अर्जुन सिंह की रेकी की क्योंकि वो उसी रास्ते से अपने गांव आता था. बाइक पर सवार होकर दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और उसे हथौड़ी मारी जिसके बाद अर्जुन सिंह भागा तो उन्होंने उसे पकड़कर उसका गला रेत दिया.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: बहन से मिलने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत
रटोली में हुई हत्या के मामले में बेटा ही बाप का हत्यारा निकला है. फिलहाल पुलिस इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनसे और भी पूछताछ करना चाहती है, हालांकि तो साफ हो चुका है कि प्रॉपर्टी को लेकर बेटे ने अपने बाप की हत्या की है, क्योंकि उसके पिता के किसी और महिला के साथ भी नाजायज संबंध थे और उसे डर था कि वो ये प्रॉपर्टी उस महिला के नाम ना कर दे, क्योंकि वओ अपने बेटे और अपनी पत्नी के साथ रोजाना मारपीट करता था.