यमुनानगर. सीआईए-1 की टीम (CIA One team Action) ने मंगलवार रात को नाकाबंदी कर बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 8 महीने से स्मैक सप्लाई कर रहा था.
सीआईए-1 के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सारण गांव की ओर से बाइक सवार युवक स्मैक लेकर छप्पर थाना इलाके की ओर जाएगा. इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में एएसआई रवि प्रकाश के साथ पुलिसकर्मी रणधीर, विमल और राजेश को शामिल किया गया. टीम ने अधोया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू (Smack smuggler arrested in Yamunanagar) की.
पढ़ें:पुलिस ने 48 घंटे में हत्या के 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, दोस्त को पीट पीटकर उतारा था मौत के घाट
पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध बाइक सवार भागने लगा. इस पर पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एसडीओ रामफल को मौके पर बुलाया. जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई. युवक के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
गिरफ्तार युवक छप्पर थाना निवासी प्रदीप (Youth arrested in Yamunanagar) है. पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त की है. प्रारंभिक जांच में आरोपी के तार यूपी से जुड़े होने की बात सामने आई है. सीआईए वन इंचार्ज ने बताया कि आरोपी की प्रॉपर्टी की जांच की जाएगी. आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें: यमुनानगर में नशा तस्कर के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, अवैध ढाबे को ढहाया