ETV Bharat / state

रोजी हत्याकांडः रिमांड के दौरान नौकर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

रोजी मर्डर केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी नौकर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

author img

By

Published : May 25, 2019, 8:30 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नौकर

यमुनानगरः 16 मई को न्यू जैन नगर में हुए हाई-प्रोफाइल महिला मर्डर केस में अब नया खुलासा हुआ है. मामले में पहले पुलिस ने स्टोन क्रशर संचालक के नौकर को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस रिमांड में नौकर राजेश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

50 हजार का लालच देकर करवाया मर्डर!
पुलिस रिमांड के दौरान नौकर राजेश ने बताया कि रोजी सिक्का मर्डर केस की साजिश उसी के ससुर राजेंद्र सिक्का ने रची थी. राजेश के मुताबिक अपनी बहू का मर्डर करवाने के लिए राजेंद्र सिक्का ने उसे 50 हजार रुपए का लालच भी दिया था और उसी साजिश के अनुसार नौकर ने राजेंद्र सिक्का की बहू का गला रेत कर मर्डर कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते ये मर्डर करवाया गया है.

आरोपी नौकर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पढ़ेंः यमुनानगर: नौकर ही निकला मालकिन का हत्यारा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

क्या है पूरा मामला
बता दें कि मामला 16 मई को सामने आया था. जिसमें स्टोन क्रशर कारोबारी राजेंद्र सिक्का की बहू रोजी सिक्का का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया था. वारदात के अगले दिन पुलिस ने उसी के नौकर को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि उस वक्त राजेश ने रोटी न देने की बात पर अपनी मालकिन के मर्डर की बात को कबूला था, लेकिन पुलिस रिमांड में अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है.

पुलिस रिमांड के दौरान हुआ खुलासा
वहीं मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने वाली सीआईए टू पुलिस के इंचार्ज भगवान यादव ने बताया कि उन्हें शुरू से ही नौकर के बयान पर संदेह था. जिसके आधार पर नौकर को अदालत से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. इसी दौरान आरोपी नौकर ने राजेंद्र सिक्का पर अपनी ही बहू का मर्डर करवाने का खुलासा किया.

पढ़ेंः डॉक्टर हत्या मामलाः दफ्तरों के चक्कर काट रहे परिजन, VIP ड्यूटी में व्यस्त पुलिस!

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
अभी तक की जांच में राजेंद्र सिक्का की ही संलिप्तता पाई गई है. जिसके के अनुसार आगे की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है.

यमुनानगरः 16 मई को न्यू जैन नगर में हुए हाई-प्रोफाइल महिला मर्डर केस में अब नया खुलासा हुआ है. मामले में पहले पुलिस ने स्टोन क्रशर संचालक के नौकर को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस रिमांड में नौकर राजेश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

50 हजार का लालच देकर करवाया मर्डर!
पुलिस रिमांड के दौरान नौकर राजेश ने बताया कि रोजी सिक्का मर्डर केस की साजिश उसी के ससुर राजेंद्र सिक्का ने रची थी. राजेश के मुताबिक अपनी बहू का मर्डर करवाने के लिए राजेंद्र सिक्का ने उसे 50 हजार रुपए का लालच भी दिया था और उसी साजिश के अनुसार नौकर ने राजेंद्र सिक्का की बहू का गला रेत कर मर्डर कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते ये मर्डर करवाया गया है.

आरोपी नौकर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पढ़ेंः यमुनानगर: नौकर ही निकला मालकिन का हत्यारा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

क्या है पूरा मामला
बता दें कि मामला 16 मई को सामने आया था. जिसमें स्टोन क्रशर कारोबारी राजेंद्र सिक्का की बहू रोजी सिक्का का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया था. वारदात के अगले दिन पुलिस ने उसी के नौकर को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि उस वक्त राजेश ने रोटी न देने की बात पर अपनी मालकिन के मर्डर की बात को कबूला था, लेकिन पुलिस रिमांड में अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है.

पुलिस रिमांड के दौरान हुआ खुलासा
वहीं मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने वाली सीआईए टू पुलिस के इंचार्ज भगवान यादव ने बताया कि उन्हें शुरू से ही नौकर के बयान पर संदेह था. जिसके आधार पर नौकर को अदालत से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. इसी दौरान आरोपी नौकर ने राजेंद्र सिक्का पर अपनी ही बहू का मर्डर करवाने का खुलासा किया.

पढ़ेंः डॉक्टर हत्या मामलाः दफ्तरों के चक्कर काट रहे परिजन, VIP ड्यूटी में व्यस्त पुलिस!

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
अभी तक की जांच में राजेंद्र सिक्का की ही संलिप्तता पाई गई है. जिसके के अनुसार आगे की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है.

SLUG               KHULASA@MURDER MYSTERY
REPORTER     RAJNI SONI
LOCATION        YAMUNANAGAr
FEED BY          WETRANSFER

TOTAL FILES       05

Download link 
https://we.tl/t-0CA82wyrzP
5 files 
KHULASA@MURDER MYSTERY 04.wmv 
KHULASA@MURDER MYSTERY 03.wmv 
FILE SHOTS.mp4 
KHULASA@MURDER MYSTERY 02.wmv 
KHULASA@MURDER MYSTERY 01.wmv 


एंकर यमुनानगर में 16 मई को न्यू जैन नगर में हुए हाई प्रोफाइल महिला मर्डर में नया खुलासा हुआ है।पहले पुलिस ने स्टोन क्रेशर संचालक की बहू रोजी सिक्का के मर्डर में उन्ही के नोकर को गिरफ्तार किया था।लेकिन पुलिस रिमांड में नोकर राजेश ने बताया कि रोजी सिक्का मर्डर केस की साजिश उसी के ससुर राजेंद्र सिक्का ने रची थी और नोकर को अपनी बहू का मर्डर करने के लिए 50 हज़ार रुपए का लालच भी दिया था।उसी साजिश के अनुसार नोकर ने राजिंदर सिक्का की बहू का गला रेत मर्डर कर दिया ।अब पुलिस इस मामले में नया खुलासा होने के बाद मर्डर की साजिश रचने वाले राजिंदर सिक्का की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज़ कर दी है।वही बताया गया है कि प्रोपर्टी विवाद के चलते ये मर्डर करवाया गया ।


वीओ ससुर ही निकला बहु के मर्डर की कहानी का मास्टरमाइंड।दरअसल 16 मई को रोजी सिक्का मर्डर से अगले दिन पुलिस ने उसी के नोकर को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया था।तब उसने पुलिस जांच में रोटी न देने की बात पर अपनी मालकिन रोजी का मर्डर करने की बात कबूली थी।लेकिन ये बात पुलिस के भी गले भी नही उतर रही थी।जब रिमांड में खुलासा हुआ तो सब चोंक गए नोकर ने जो कहानी बताई वो उसके राजिंदर सिक्का की बनाई हुई थी।


वीओ कोर्ट में पेश करते हुए राजिंदर सिक्का के नोकर विलट उर्फ राजेश ने मीडिया को बताया कि कैसे रची गयी थी इस ख़ौफ़नाक मर्डर की साजिश।
नोकर ने बताया कि मेरे मालिक ने कहा कि यहाँ कोई हिसाब किताब ठीक नही हो रहा तू मेरा एक काम करेगा मैंने कहा क्या उन्होंने कहा मर्डर करेगा। मैंने तुरंत मना कर दिया मैंने उनसे फिर पूछा ठीक किसका मर्डर करना है ।बाबू जी ने बोला रोजी का करना है मैंने मना कर दिया ।और कहा कि मेरे से नहीं होगा तो बाबूजी मेरे ऊपर दबाव बनाने लगे उन्होंने कहा कि अगर नहीं यह काम करेगा तो मैं तुझे मरवा दूंगा ।तुम मेरे ऊपर बहुत दबाव पड़ गया ।अगर मैं यह काम नहीं करता तो मुझे मार देते या मरवा देते किसी से क्योंकि मैं उन्हीं के पास होता था ।फिर उन्होंने मुझे रात को बता दिया था कि कैसे करना है फोन पर भी समझा दिया था मरने के बाद क्या कुछ करना है यह भी बता दिया था और पकड़े जाने पर रोटी का बहाना बनाने के लिए बोला था। जबकि साहब के घर में मुझे रोटी भरपेट मिल रही थी खाने में कोई कमी नहीं थी लेकिन पूछताछ में मैंने रोटी वाली बात बाबूजी के कहने में कही थी उन्होंने कहा था कि रोटी का बहाना करके पुलिस को बताना और ₹50000 की बात भी की थी ।मेरी शादी होनी थी पिता जी गुजर गए जिसके कारण शादी अगले साल होनी थी और मुझे ₹50000 का लालच दिया गया था मैंने मालकिन रोजी को चाकू से मारा ।

बाइट  राजेश उर्फ विलट आरोपी नोकर।

वीओ वही इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने वाली सीआईए टू पुलिस के इंचार्ज इंसपेक्टर श्री भगवान यादव ने बताया किशुरू से ही जब से हम ने नौकर को गिरफ्तार किया नौकर के द्वारा दिए गए बयानों में विरोधाभास संदेश जनक थे ।उसी आधार को लेकर हमने हमने माननीय अदालत से 2 दिन का रिमांड लिया।  उसके  बाद फिर दोबारा से 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके और सच्चाई को सामने लाया जा सके। 2 दिन का पुलिस रिमांड जो कि बाद में लिया गया उसमें इसमें आरोपी नौकर ने बताया यह बात सत्य है संपत्ति के हिसाब किताब को लेकर कोई विवाद था ।उसके बाद 15 मई रात को नौकर को सारी बातें प्री प्लान बताई गई 16 तारीख को जैसे जैसे उसको बताया गया उसी हिसाब से 11 11:30 वहां से रोजी के ससुर राजेंद्र सिक्का गए ।उसके बाद में जैसा इसको बताया गया था उसी अनुसार नौकर के द्वारा रोजी का मर्डर किया गया ।नौकर ने यह भी बताया है कि मुझे कहा गया था कि तुमने मर्डर करने के बाद भागना नहीं है जब पुलिस आएगी उनको तुम रोटी ना देने का बहाना बनाना कि मुझे खाना नहीं मिलता था यह मेरे से झूठ बुलवाया गया था ।जब इसने  ने मर्डर कर दिया था उसके बाद उसने कपड़े धोए मर्डर वेपन चाकू को धोया। चाकू को वही रसोई में धोकर रख दिया चाकू को वहीं से रसोई से बरामद किया गया है कपड़े भी नौकर के कमरे से बरामद किए गए हैं ।उसके बाद में राजेंद्र सिक्का जी को 3:00 फोन किए वह तीनों * राजेंद्र सिक्का से ही इसकी बात हुई है 40 मिनट बाद रोजी जो कि मृतका है उसके पति से इसकी बात हुई ।इससे पहले इसकी किसी से कोई बात नहीं हुई ।नौकर को ₹50000 का लालच दिया गया था कि आप कि अब तेरी शादी कैंसिल हो गई है तेरे पिताजी की डेथ हुई थी इसलिए आप जब बात में तेरी शादी होगी तेरे को ₹50000 देंगे ।वही अभी तक रोजी के पति की मर्डर में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई ।अभी तक जांच में राजेंद्र सिक्का की ही संलिप्तता पाई गई है उसी के अनुसार जांच की जा रही है अभी उनका नाम आया है सामने गिरफ्तार करेंगे।दबिश दी जा रही है।


बाईट श्री भगवान यादव इंस्पेक्टर सीआईए टू 04

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.