ETV Bharat / state

NGT के आदेशों की अवहेलना! यमुनानगर में बिना EC के चल रहे 7 फॉर्मलडिहाइड प्लांट - यमुनानगर बिना एनवायरमेंट क्लीयरेंस फॉर्मलडिहाइड प्लांट

यमुनानगर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के आदेशों की अवहेलना करते हुए फॉर्मलडिहाइड प्लांट्स (Formaldehyde Plants) बिना एनवायरमेंट क्लीयरेंस के चल रहे हैं. इन पर अब तक कार्रवाई ना होने के चलते अब मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में लाया गया है. जिन्होंने जल्द ही इसकी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Yamunanagar formaldehyde plants
Yamunanagar formaldehyde plants
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 9:05 AM IST

यमुनानगर: जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के आदेशों ने बिना एनवायरमेंट क्लीयरेंस के चल रहे फॉर्मलडिहाइड प्लांट्स (Formaldehyde Plants) को बंद करने आदेश दिए हुए हैं, लेकिन यमुनानगर में फिर भी साल 2006 से बिना एनवायरमेंट क्लीयरेंस के फॉर्मलडिहाइड प्लांट चल रहे हैं. यमुनानगर में 9 फॉर्मलडिहाइड प्लांट्स चल रहे हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ दो ही प्लांट्स के पास एनवायरमेंट क्लीयरेंस हैं बाकि 7 प्लांट बिना एनवायरमेंट क्लीयरेंस के धड़ल्ले से चल रहे हैं.

पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी इन प्लांट्स को कई बार चेतावनी दे चुका है, लेकिन शायद इन प्लांट्स के मालिकों की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. इस बारे में एक बार फिर संज्ञान में लाने के लिए पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से संपर्क किया गया. करीब 10 दिन पहले पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक ये प्लांट धड़ल्ले से चल रहे थे.

ये भी पढ़ें- NRI ने की अपने लिए अलग फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग, ये है वजह

NGT के आदेशों की अवहेलना! यमुनानगर में बिना EC के चल रहे 7 फॉर्मलडिहाइड प्लांट

वहीं कार्रवाई ना होने के चलते ये मामला जिला उपायुक्त गिरीश अरोड़ा के संज्ञान में लाया गया. इस पर जिला उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने हाल ही में यहां कार्यभार संभाला है और यदि एनजीटी के नियमों की अवहेलना की जा रही है तो वे पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ही नहीं बल्कि टीम गठित कर इसकी जांच करवाएंगे. यदि कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, आने पर होगी टेस्टिंग

यमुनानगर: जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के आदेशों ने बिना एनवायरमेंट क्लीयरेंस के चल रहे फॉर्मलडिहाइड प्लांट्स (Formaldehyde Plants) को बंद करने आदेश दिए हुए हैं, लेकिन यमुनानगर में फिर भी साल 2006 से बिना एनवायरमेंट क्लीयरेंस के फॉर्मलडिहाइड प्लांट चल रहे हैं. यमुनानगर में 9 फॉर्मलडिहाइड प्लांट्स चल रहे हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ दो ही प्लांट्स के पास एनवायरमेंट क्लीयरेंस हैं बाकि 7 प्लांट बिना एनवायरमेंट क्लीयरेंस के धड़ल्ले से चल रहे हैं.

पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी इन प्लांट्स को कई बार चेतावनी दे चुका है, लेकिन शायद इन प्लांट्स के मालिकों की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. इस बारे में एक बार फिर संज्ञान में लाने के लिए पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से संपर्क किया गया. करीब 10 दिन पहले पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक ये प्लांट धड़ल्ले से चल रहे थे.

ये भी पढ़ें- NRI ने की अपने लिए अलग फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग, ये है वजह

NGT के आदेशों की अवहेलना! यमुनानगर में बिना EC के चल रहे 7 फॉर्मलडिहाइड प्लांट

वहीं कार्रवाई ना होने के चलते ये मामला जिला उपायुक्त गिरीश अरोड़ा के संज्ञान में लाया गया. इस पर जिला उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने हाल ही में यहां कार्यभार संभाला है और यदि एनजीटी के नियमों की अवहेलना की जा रही है तो वे पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ही नहीं बल्कि टीम गठित कर इसकी जांच करवाएंगे. यदि कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, आने पर होगी टेस्टिंग

Last Updated : Jun 15, 2021, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.