यमुनानगरः ईएसआई हॉस्पिटल से बीते दिनों एक महिला सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया. नौकरी से निकाली गई महिला का आरोप है कि यूनियन में शामिल होने पर उसे अस्पताल के उच्च अधिकारियों ने साजिश के तहत नौकरी से बेवजह निकाल दिया है जबकि उसने कोई गलती नहीं की.
ईएसआई हॉस्पिटल से महिला को निकाले जाने पर सर्व कर्मचारी संघ यूनियन के नेता पिछले करीब 5 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले दिन उन्होंने ईएसआई अस्पताल में प्रदर्शन किया तो वहीं वो यमुनानगर के सिविल अस्पताल से रोष मार्च निकालते हुए ईएसआई अस्पताल भी पहुंचे थे लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकला तो सोमवार को सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने ईएसआई हॉस्पिटल के बाहर डेरा डाल लिया और जोरदार प्रदर्शन किया.
संघ के प्रधान ने बताया कि जो कच्चे कर्मचारी यूनियनों में शामिल हो रहे हैं उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और इसी तरह नौकरियों से निकाला जा रहा है हालांकि आज उनकी ईएसआई अस्पताल प्रशासन से बातचीत चल रही है उन्हें भरोसा है कि जरूर ही कोई ना कोई समाधान निकल आएगा.
ये भी पढ़ेंः 20 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात