यमुनानगर: गांधी नगर फाटक पर सोमवार को ईयर फोन लगाकर फाटक पार कर रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर हुई मौत
हादसे की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्राइवेट स्कूल की टीचर थी मृतिका
जानकारी के मुताबिक गांधी नगर फाटक स्थित कुलदीप नगर निवासी 26 साल की हरमिंदर कौर कैंप स्थित प्राइवेट स्कूल में अध्यापक थी. वो छुट्टी के बाद अपने घर आ रही थी, उसने कान में ईयर फोन लगाए हुए थे. वो जैसे ही गांधी नगर फाटक पर रेलवे लाइन पार करने लगी तो अंबाला की ओर से ट्रेन आ गई और उसे ईयरफोन लगे होने की वजह से आवाज नहीं सुनी.
इस वजह से वो ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. पुसिल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी टीचर
जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि युवती ने कान में ईयर फोन लगाए हुए थे, जिसकी वजह से उसे ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनी और ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- ठंड के कारण बदला गया सरकारी कार्यालयों का समय, 1 से 15 जनवरी तक इस समय पर खुलेंगे दफ्तर