ETV Bharat / state

यमुनानगर बिजली विभाग में 2 करोड़ से ज्यादा का घोटाला, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 5:46 PM IST

यमुनानगर बिजली विभाग में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एक्सईएन कुलवंत और लाइनमैन राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों पर दो करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है.

scam in yamunanagar electricity department
scam in yamunanagar electricity department
यमुनानगर बिजली विभाग में 2 करोड़ से ज्यादा का घोटाला, दो आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर बिजली विभाग में 2 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक्सईएन (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) कुलवंत और लाइनमैन राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने साल 2020-21 में एक फर्म के साथ मिलकर फर्जी बिल तैयार करवाए और बिजली विभाग को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया. लाइनमैन राजबीर उन दिनों अकाउंट का काम संभाल रहा था.

ये भी पढ़ें- पलवल में 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान की राशि का किया गबन, 3 करोड़ से ज्यादा डकारे, एक गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. बिजली विभाग के अधिकारियों को जब इस घोटाले की भनक लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि एक्सईएन कुलवंत और लाइनमैन राजबीर सिंह ने मिलकर दो करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया है. डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि इन दोनों ने एक फर्म के साथ मिलकर इस फ्रॉड को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के लिए काम करने वाली फर्मों की पेमेंट के लिए एक तरीका होता है. उसमें सबसे पहले बिलों के साथ जरुरी दस्तावेज जमा करवाने होते हैं. इसके बाद दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाता है. अकाउंट डिपार्टमेंट और एक्सईएन उन दस्तावेजों को वेरीफाई करता है, लेकिन दोनों आरोपियों ने इनको बायपास कर फर्जी तरीके से बिलों को वेरीफाई किया और 2 करोड़ 1 लाख 28 हजार रुपये के घोटाले को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- Yamunanagar Crime News: हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर बोला हमला, वारदात CCTV कैमरे में कैद

डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने कहा कि फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. दोनों से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि कैसे उन्होंने इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया. बता दें कि अभी तक पुलिस ने उस फर्म के बारे में खुलासा नहीं किया है. जिसके साथ मिलकर दोनों आरोपियों ने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. आपको बता दें कि आरोपी एक्सईएन कुलवंत सिंह पहले ही पानीपत में हुए पेंशन फ्रॉड मामले में टर्मिनेट हो चुका है.

यमुनानगर बिजली विभाग में 2 करोड़ से ज्यादा का घोटाला, दो आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर बिजली विभाग में 2 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक्सईएन (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) कुलवंत और लाइनमैन राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने साल 2020-21 में एक फर्म के साथ मिलकर फर्जी बिल तैयार करवाए और बिजली विभाग को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया. लाइनमैन राजबीर उन दिनों अकाउंट का काम संभाल रहा था.

ये भी पढ़ें- पलवल में 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान की राशि का किया गबन, 3 करोड़ से ज्यादा डकारे, एक गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. बिजली विभाग के अधिकारियों को जब इस घोटाले की भनक लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि एक्सईएन कुलवंत और लाइनमैन राजबीर सिंह ने मिलकर दो करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया है. डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि इन दोनों ने एक फर्म के साथ मिलकर इस फ्रॉड को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के लिए काम करने वाली फर्मों की पेमेंट के लिए एक तरीका होता है. उसमें सबसे पहले बिलों के साथ जरुरी दस्तावेज जमा करवाने होते हैं. इसके बाद दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाता है. अकाउंट डिपार्टमेंट और एक्सईएन उन दस्तावेजों को वेरीफाई करता है, लेकिन दोनों आरोपियों ने इनको बायपास कर फर्जी तरीके से बिलों को वेरीफाई किया और 2 करोड़ 1 लाख 28 हजार रुपये के घोटाले को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- Yamunanagar Crime News: हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर बोला हमला, वारदात CCTV कैमरे में कैद

डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने कहा कि फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. दोनों से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि कैसे उन्होंने इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया. बता दें कि अभी तक पुलिस ने उस फर्म के बारे में खुलासा नहीं किया है. जिसके साथ मिलकर दोनों आरोपियों ने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. आपको बता दें कि आरोपी एक्सईएन कुलवंत सिंह पहले ही पानीपत में हुए पेंशन फ्रॉड मामले में टर्मिनेट हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.