यमुनानगर: सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ईएसआई अस्पताल जगाधरी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने महिला सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाले जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और उसकी नौकरी बहाली की मांग की.
सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने ईएसआई अस्पताल के बाहर कड़कती ठंड में जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल, वहां से एक महिला सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है. सर्व कर्मचारी संघ यूनियन का कहना है कि जिस महिला को नौकरी से निकाला गया है वो यूनियन में शामिल हुई थी, जिसके चलते अस्पताल प्रशासन ने उसे साजिश के तहत नौकरी से निकाल दिया है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन पर बोले जेपी दलाल- दिल्ली देश की राजधानी है, कोई लाहौर या कराची नहीं
सर्व कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर उसे नौकरी पर वापस नहीं रखा गया तो वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. सर्व कर्मचारी संघ ने ये भी आरोप लगाया कि ईएसआई अस्पताल ही नहीं बल्कि दूसरे विभागों से भी कच्चे कर्मचारियों को यूनियनों में शामिल होने पर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.