यमुनानगर: जिले के थाना जठलाना में पड़ते गांव संधाला में दो दिन पहले हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला है कि शराब पीकर दोनों में झगड़ा हुआ था. जिसके चलते सुरेश ने शख्स की हत्या कर दी थी.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि आरोपी ने खुद कबूला है कि वे दोनों रात को शराब पी रहे थे. देर रात किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ. जिसके चलते सुरेश ने शख्स के साथ मारपीट की और उसे वहीं छोड़कर अपने घर चला गया. सुबह जब वो घटनास्थल पर पहुंचा. तो उसने शख्स को मृत पाया.
उसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए 2 दिन बाद आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है.
यमुनानगर में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में यमुनानगर के ही साढोरा क्षेत्र में दंपति की हत्या का मामला सामने आया था. वही सेक्टर 13 में एक राजमिस्त्री की हत्या और उसके बाद जठलाना क्षेत्र में गांव संधाला में हत्या का मामला सामने आया था. हालांकि यमुनानगर पुलिस हर तरह इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में जुटी हुई है लेकिन अपराध जगत की दुनिया के यह लोग बाज नहीं आ रहे.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना रेलवे स्टेशन के पास मिला प्रवासी पल्लेदार का शव