यमुनानगर: शनिवार को रादौर बस स्टैंड के सामने एक ट्रक ड्राइवर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक चालक का नाम योगप्रकाश है.
योगप्रकाश हिसार से यमुनानगर खाद से लदा ट्रक लेकर जा रहा था. रादौर बस स्टैंड के पास उसने ट्रक रोककर लघुशंका करने के लिए नीचे उतरा. जब वह वापस ट्रक के पास आ रहा था. तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने पर रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया.
इस संबंध में जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली. वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक ड्राइवर के पास सिर्फ उसका हेल्पर था.
उन्होंने हेल्पर से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि वह लघुशंका करने के बाद वापस ट्रक के पास आ रहा था. तभी अचानक उसकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. उन्होंने बताया कि हेल्पर से पूछताछ करने के बाद ट्रक के मालिक को इसके बारे में सूचना दी. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में खलल डाल सकता है कोरोना वायरस