ETV Bharat / state

ओवरलोड वाहनों पर RTA यमुनानगर ने कसा शिकंजा, नवंबर महीने में वसूले 1 करोड़ 72 लाख - ओवरलोड वाहन चालकों पर कार्रवाई

आरटीए यमुनानगर ओवरलोड वाहनों पर कड़ी नजर रखे हुए है. यही नहीं आरटीए ओवरलोड वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई भी कर रहा है. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि विभाग ने नवंबर माह में 300 ओवरलोड वाहनों के चालान किए हैं और करीब 1 करोड़ 72 लाख रुपये वसूले हैं. (RTA Yamunanagar cut challan of overloaded vehicle)

Yamunanagar RTA Department
आरटीए यमुनानगर
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:29 PM IST

यमुनानगर: ओवरलोड वाहन चलाने वालों पर आरटीए यमुनानगर लगातार कार्रवाई कर रहा है. नवनियुक्त आरटीए उर्मिल शौकीन जिनके पास आरटीए यमुनानगर का एडिशनल चार्ज है उनकी ज्वाइनिंग के बाद 11 नवंबर से ओवरलोड वाहन चालकों के चालान करने शुरू किए और 29 नवंबर तक 300 ओवरलोड वाहनों के चालान कर 1 करोड़ 72 लाख रुपये सरकारी खजाने में जमा किए जा चुके हैं. (RTA Yamunanagar cut challan of overloaded vehicle)

मोटर व्हीकल ऑफिसर सुरेन्द्र रेहडू ने जानकारी देते हुए बताया की ओवरलोड वाहनों पर विभाग की पैनी नजर है. कोई भी ओवरलोड वाहन यमुनानगर जिले से क्रॉस नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि आरटीए की 2 टीमें 12 घंटे की दो शिफ्ट में लगातार ओवरलोड वाहनों पर नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में 1 करोड़ 20 लाख रुपये तक के चालान किए गए. (challan of overloaded vehicle in Haryana)

ओवरलोड वाहनों पर RTA यमुनानगर ने कसा शिकंजा, नवंबर महीने में वसूले 1 करोड़ 72 लाख

ये भी पढ़ें: हरियाणा में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड

वहीं, नवंबर में आरटीए विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए यह आंकड़ा भी पार कर लिया. नवंबर माह में ओवरलोड वाहनों के पौने दो करोड़ के चालान किए जा चुके हैं. उन्होंने वाहन चालकों से भी अनुरोध किया की विभाग का सहयोग करें और ओवरलोड गाड़ी न चलाएं. वहीं, उन्होंने बताया कि आरटीए विभाग फॉग सीजन में ओवरलोड वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भी रिफलेक्टर टेप व अन्य तरीकों से लगातार प्रयास जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति आज प्रदेश को देंगी हरियाणा रोडवेज ई टिकटिंग प्रणाली की सौगात, जानिए कैसे बदल जायेगी टिकट व्यवस्था

यमुनानगर: ओवरलोड वाहन चलाने वालों पर आरटीए यमुनानगर लगातार कार्रवाई कर रहा है. नवनियुक्त आरटीए उर्मिल शौकीन जिनके पास आरटीए यमुनानगर का एडिशनल चार्ज है उनकी ज्वाइनिंग के बाद 11 नवंबर से ओवरलोड वाहन चालकों के चालान करने शुरू किए और 29 नवंबर तक 300 ओवरलोड वाहनों के चालान कर 1 करोड़ 72 लाख रुपये सरकारी खजाने में जमा किए जा चुके हैं. (RTA Yamunanagar cut challan of overloaded vehicle)

मोटर व्हीकल ऑफिसर सुरेन्द्र रेहडू ने जानकारी देते हुए बताया की ओवरलोड वाहनों पर विभाग की पैनी नजर है. कोई भी ओवरलोड वाहन यमुनानगर जिले से क्रॉस नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि आरटीए की 2 टीमें 12 घंटे की दो शिफ्ट में लगातार ओवरलोड वाहनों पर नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में 1 करोड़ 20 लाख रुपये तक के चालान किए गए. (challan of overloaded vehicle in Haryana)

ओवरलोड वाहनों पर RTA यमुनानगर ने कसा शिकंजा, नवंबर महीने में वसूले 1 करोड़ 72 लाख

ये भी पढ़ें: हरियाणा में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड

वहीं, नवंबर में आरटीए विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए यह आंकड़ा भी पार कर लिया. नवंबर माह में ओवरलोड वाहनों के पौने दो करोड़ के चालान किए जा चुके हैं. उन्होंने वाहन चालकों से भी अनुरोध किया की विभाग का सहयोग करें और ओवरलोड गाड़ी न चलाएं. वहीं, उन्होंने बताया कि आरटीए विभाग फॉग सीजन में ओवरलोड वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भी रिफलेक्टर टेप व अन्य तरीकों से लगातार प्रयास जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति आज प्रदेश को देंगी हरियाणा रोडवेज ई टिकटिंग प्रणाली की सौगात, जानिए कैसे बदल जायेगी टिकट व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.