ETV Bharat / state

यमुनानगर में बदमाशों ने की पुलिस को लूटने की कोशिश, गिरफ्तार - यमुनानगर में बेखौफ बदमाश

हरियाणा में बदमाशों के होंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वो पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चुकते हैं. यमुनानगर में ऐसी है एक वारदात सामने आई है जहां 2 बदमाशों ने लूट के इरादे से सीआईए पर (Attempt to rob police in Yamunanagar) ही देसी कट्टे तान दिये.

Attempt to rob police in Yamunanagar
Attempt to rob police in Yamunanagar
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 9:00 PM IST

यमुनानगरः हरियाणा के युमनानगर में बेखौफ लुटेरे अभी तक तो आम लोगों को ही निशाना बना रहे थे. लेकिन अब बदमाशों ने पुलिस को ही निशाने पर लेनी शुरू कर दिया है. ऐसी ही एक वारदात पाजूपुर में सामने आई है. यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट (robbery from police in yamunanagar) के इरादे से सीआईए 2 की ही गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी रोककर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर पिस्टल तान दी. लेकिन इससे पहले ये पुलिस को लूट पाते पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.

इन बदमाशों कि गिरफ्तारी से पता चलता है कि यमुनानगर में अपराध (crime in yamunanagar) का ग्राफ किस कदर बढ़ रहा है. लुटेरे अब पुलिस टीम को भी निशाने बनाने से नहीं चूक रहे हैं. बदमाशों की टीम ने सीआईए की 2 की टीम को तब निशाना बनाने की कोशिश की जब टीम गश्त कर लौट रही थी. अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने सीआईए 2 को गाड़ी रोकने का इशारा किया. जैसे ही गाड़ी रोकी तो बदमाशों ने उन पर देसी कट्टे तान दिये. लेकिन पुलिस की टीम ने दोनों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया.

दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वो लूट के इरादे से आए थे. पकड़े गए बदमाशों में से एक सिमरनजीत सिंह ऊर्फ बावा है. दूसरे बदमाश का नाम शुभम है जो प्रोफेसर कॉलोनी यमुनानगर का रहने वाला है. पुलिस को दोनों आरोपियों से दो देसी कट्टे और 7 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक भी बरामद की है जिसकी चेसिस नंबर खुर्द-बुर्द की गई है.

सीआईए इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. सीआईए की टीम उनसे पूछताछ कर रही है कि अब तक ये कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. बेखौफ बदमाशों के पुलिस को निशाना बनाने की वारदात से साफ है कि शहर में क्राइम किस कदर बढ चुका है. जब शहर में खाकी ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की सुरक्षा की कौन गारंटी देगा.

यमुनानगरः हरियाणा के युमनानगर में बेखौफ लुटेरे अभी तक तो आम लोगों को ही निशाना बना रहे थे. लेकिन अब बदमाशों ने पुलिस को ही निशाने पर लेनी शुरू कर दिया है. ऐसी ही एक वारदात पाजूपुर में सामने आई है. यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट (robbery from police in yamunanagar) के इरादे से सीआईए 2 की ही गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी रोककर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर पिस्टल तान दी. लेकिन इससे पहले ये पुलिस को लूट पाते पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.

इन बदमाशों कि गिरफ्तारी से पता चलता है कि यमुनानगर में अपराध (crime in yamunanagar) का ग्राफ किस कदर बढ़ रहा है. लुटेरे अब पुलिस टीम को भी निशाने बनाने से नहीं चूक रहे हैं. बदमाशों की टीम ने सीआईए की 2 की टीम को तब निशाना बनाने की कोशिश की जब टीम गश्त कर लौट रही थी. अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने सीआईए 2 को गाड़ी रोकने का इशारा किया. जैसे ही गाड़ी रोकी तो बदमाशों ने उन पर देसी कट्टे तान दिये. लेकिन पुलिस की टीम ने दोनों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया.

दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वो लूट के इरादे से आए थे. पकड़े गए बदमाशों में से एक सिमरनजीत सिंह ऊर्फ बावा है. दूसरे बदमाश का नाम शुभम है जो प्रोफेसर कॉलोनी यमुनानगर का रहने वाला है. पुलिस को दोनों आरोपियों से दो देसी कट्टे और 7 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक भी बरामद की है जिसकी चेसिस नंबर खुर्द-बुर्द की गई है.

सीआईए इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. सीआईए की टीम उनसे पूछताछ कर रही है कि अब तक ये कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. बेखौफ बदमाशों के पुलिस को निशाना बनाने की वारदात से साफ है कि शहर में क्राइम किस कदर बढ चुका है. जब शहर में खाकी ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की सुरक्षा की कौन गारंटी देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.