ETV Bharat / state

यमुनानगर में सड़क हादसा, ट्रक और छोटा हाथी की टक्कर, 12 मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर

यमुनानगर में शुक्रवार शाम को हुए सड़क हादसे (road accident in yamunanagar) में अशोक लीलैंड के छोटा हाथी में सवार करीब 12 मजदूर घायल हो गए, इनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.

road accident in yamunanagar latest news
यमुनानगर के छछरौली में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:35 PM IST

ट्रक और अशोक लीलैंड के छोटा हाथी की टक्कर में 12 मजदूर घायल.

यमुनानगर: जिले में नेशनल हाईवे 907 पर छछरौली के नजदीक ताज फार्म के सामने एक ट्रक और अशोक लीलैंड के छोटा हाथी की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में छोटा हाथी में सवार 12 मजदूरों को चोटें आई हैं वहीं 2 मजदूर गंभीर घायल हो गए. दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े 4 बजे हुई, जब छोटा हाथी में सवार करीब 12 मजदूर अपने घर वापस लौट रहे थे. इन मजदूरों मे से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार छछरौली के ताज फार्म के पास दुर्घटना करीब साढ़े 4 बजे हुई थी. मानकपुर की तरफ से अशोक लीलैंड के छोटा हाथी में करीब 12 लोग अपने गांव श्यामपुर और मछरौली की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक के छोटा हाथी की टक्कर हो गई. इस दौरान छोटा हाथी में सवार करीब 12 मजदूरों को चोटें आई हैं, इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ें: कोरोना ने छुड़ाई नौकरी तो दिल्ली में खोला 'ठगी का कॉल सेंटर', मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ्तार

छोटा हाथी के ड्राइवर श्यामपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह मजदूरों को लेकर घर लौट रहा था. उसकी गाड़ी में श्यामपुर और मछरौली गांव के मजदूर थे. यह मजदूर मानकपुर इंडस्ट्री एरिया के अनाज के गोदाम से मजदूरी कर लौट रहे थे. जब वे ताज फार्म के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे डंपर की तेल के टैंक के साथ उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई.

पढ़ें: रेवाड़ी में भ्रूण की जांच कर रहे दो दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

यमुनानगर में सड़क दुर्घटना की जानकारी देते हुए छछरौली पुलिस थाना यमुनानगर प्रभारी भूपेंद्र राणा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर यमुनानगर भेजा गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग अनाज के गोदाम में चावल भरने का काम करते हैं. वह मजदूरी कर अपने गांव की तरफ लौट रहे थे. सभी घायलों का उपचार यमुनानगर के सिविल अस्पताल में चल रहा है.

ट्रक और अशोक लीलैंड के छोटा हाथी की टक्कर में 12 मजदूर घायल.

यमुनानगर: जिले में नेशनल हाईवे 907 पर छछरौली के नजदीक ताज फार्म के सामने एक ट्रक और अशोक लीलैंड के छोटा हाथी की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में छोटा हाथी में सवार 12 मजदूरों को चोटें आई हैं वहीं 2 मजदूर गंभीर घायल हो गए. दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े 4 बजे हुई, जब छोटा हाथी में सवार करीब 12 मजदूर अपने घर वापस लौट रहे थे. इन मजदूरों मे से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार छछरौली के ताज फार्म के पास दुर्घटना करीब साढ़े 4 बजे हुई थी. मानकपुर की तरफ से अशोक लीलैंड के छोटा हाथी में करीब 12 लोग अपने गांव श्यामपुर और मछरौली की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक के छोटा हाथी की टक्कर हो गई. इस दौरान छोटा हाथी में सवार करीब 12 मजदूरों को चोटें आई हैं, इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ें: कोरोना ने छुड़ाई नौकरी तो दिल्ली में खोला 'ठगी का कॉल सेंटर', मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ्तार

छोटा हाथी के ड्राइवर श्यामपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह मजदूरों को लेकर घर लौट रहा था. उसकी गाड़ी में श्यामपुर और मछरौली गांव के मजदूर थे. यह मजदूर मानकपुर इंडस्ट्री एरिया के अनाज के गोदाम से मजदूरी कर लौट रहे थे. जब वे ताज फार्म के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे डंपर की तेल के टैंक के साथ उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई.

पढ़ें: रेवाड़ी में भ्रूण की जांच कर रहे दो दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

यमुनानगर में सड़क दुर्घटना की जानकारी देते हुए छछरौली पुलिस थाना यमुनानगर प्रभारी भूपेंद्र राणा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर यमुनानगर भेजा गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग अनाज के गोदाम में चावल भरने का काम करते हैं. वह मजदूरी कर अपने गांव की तरफ लौट रहे थे. सभी घायलों का उपचार यमुनानगर के सिविल अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.