यमुनानगर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है. सांसद रतन लाल कटारिया ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि जहां राहुल दौरा करते है वहां कांग्रेस का बंटाधार होता है. कटारिया सोमवार को एक शोक सभा मे यमुनानगर आए थे.
सांसद कटारिया ने राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे पर कहा कि राहुल जी का ये इतिहास रहा है कि जहां-जहां कदम पड़े राहुल के वहीं-वहीं बंटाधार, जहां भी वोजाते हैं कांग्रेस का सफाया होता चला जाता है. अगर वो यमुनानगर में भी आते हैं कोई बड़ी बात नहीं.
उन्होंने कहा कि चाहे राहुल आएं या प्रियंका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने प्रियंका को बच्ची बताया है. कटारिया ने दावा किया उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेगी.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 29 मार्च को हरियाणा आएंगे. राहुल परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावा वो अंबाला, नारायणगढ़ और करनाल तक रोड शो करेंगे. वहीं जगाधरी, लाडवा और करनाल में राहुल गांधी जनसभाएं करेंगे.