ETV Bharat / state

इनेलो पर कटारिया ने कसा तंज, कहा- बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले - dependra hooda

अंबाला के नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया ने बीजेपी की जीत का श्रेय देश की जनता को दिया. साथ ही चौटाला और हुड्डा परिवार पर भी जमकर निशाना साधा.

रतन लाल कटारिया, सांसद, अंबाला
author img

By

Published : May 26, 2019, 10:20 PM IST

यमुनानगर: अंबाला लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया रविवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को मिली जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया. जब उनसे ये पूछा गया कि वोट मोदी को पड़ी है या आपको तो इस पर रतन लाल कटारिया का कहना था कि मैं तो केवल एक कार्यकर्ता हूं. वोट मोदी के नाम पर ही पड़ी है.

शायराना अंदाज में चौटाला परिवार पर निशाना
रतन लाल कटारिया ने चौटाला परिवार की हार पर भी निशाना साधा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले बड़ा मजाक उड़ाया करते थे मेरा जब मैं कहा करता था अपना हुक्का अपनी मरोड़ पिया पिया नहीं तो दिया फोड़.

रतन लाल कटारिया ने विपक्षियों पर साधा निशाना, देखें वीडियो

'वो कहते थे कटारिया चुनाव लड़ोगे तो जमानत जब्त हो जाएगी'
कटारिया ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मुझे बुला बुला कर बोलते थे कि रतन लाल कटारिया चुनाव लड़ेगा तो जमानत जब्त हो जाएगी. कहते थे यह तो लोकदल की वजह से जीतता आया. रतन लाल कटारिया ने कहा कि अब लोकदल के बिना पिछला चुनाव भी 3 लाख से ज्यादा मतों से जीता और इस बार भी और लोकदल वाले देखते रह गए. बैलट की हमारे पर कोई मुहर लगी की नहीं.

कटारिया का हुड्डा परिवार पर निशाना
जब पत्रकारों ने पूछा गया कि इस बार भी आपके लापता होने के पोस्टर लगेंगे क्या. इस पर कटारिया ने कहा जो 15 साल में कभी आए ही नहीं. जिसने 15 साल में कुछ नहीं किया है पोल तो उनकी खुली है. मेरा क्या मैं तो सड़कछाप कार्यकर्ता हूं. पोस्टर लगवाने वाले तो कल ही पोस्टर लगवा सकते हैं अभी तो गठन भी नहीं हुआ.

यमुनानगर: अंबाला लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया रविवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को मिली जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया. जब उनसे ये पूछा गया कि वोट मोदी को पड़ी है या आपको तो इस पर रतन लाल कटारिया का कहना था कि मैं तो केवल एक कार्यकर्ता हूं. वोट मोदी के नाम पर ही पड़ी है.

शायराना अंदाज में चौटाला परिवार पर निशाना
रतन लाल कटारिया ने चौटाला परिवार की हार पर भी निशाना साधा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले बड़ा मजाक उड़ाया करते थे मेरा जब मैं कहा करता था अपना हुक्का अपनी मरोड़ पिया पिया नहीं तो दिया फोड़.

रतन लाल कटारिया ने विपक्षियों पर साधा निशाना, देखें वीडियो

'वो कहते थे कटारिया चुनाव लड़ोगे तो जमानत जब्त हो जाएगी'
कटारिया ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मुझे बुला बुला कर बोलते थे कि रतन लाल कटारिया चुनाव लड़ेगा तो जमानत जब्त हो जाएगी. कहते थे यह तो लोकदल की वजह से जीतता आया. रतन लाल कटारिया ने कहा कि अब लोकदल के बिना पिछला चुनाव भी 3 लाख से ज्यादा मतों से जीता और इस बार भी और लोकदल वाले देखते रह गए. बैलट की हमारे पर कोई मुहर लगी की नहीं.

कटारिया का हुड्डा परिवार पर निशाना
जब पत्रकारों ने पूछा गया कि इस बार भी आपके लापता होने के पोस्टर लगेंगे क्या. इस पर कटारिया ने कहा जो 15 साल में कभी आए ही नहीं. जिसने 15 साल में कुछ नहीं किया है पोल तो उनकी खुली है. मेरा क्या मैं तो सड़कछाप कार्यकर्ता हूं. पोस्टर लगवाने वाले तो कल ही पोस्टर लगवा सकते हैं अभी तो गठन भी नहीं हुआ.

SLUG                   KATARIYA PC
REPORTER         RAJNI SONI
LOCATION           YAMUNANAGAR         
FEED BY              WETRANSFER

TOTAL FILES       02
Download link 
2 files 
KATARIYA PC 01.wmv 
KATARIYA PC 02.wmv 

एंकर...... अंबाला लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया आज यमुनानगर इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम पर पहुंचे थे इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए रतन लाल कटारिया ने जहां इस जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि वोट मोदी को पड़ी है क्या आपको तो इस पर रतन लाल कटारिया का कहना था कि मैं तो केवल एक कार्यकर्ता हूं वोट मोदी के नाम पर ही पड़ी है। रतन लाल कटारिया ने हुड्डा और चौटाला परिवार की हार पर भी निशाना साधा।


वीओ........इसके बाद नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं अपने बेबाक बोलो से जाने जाने वाले सांसद रतन लाल कटारिया ने एक बार फिर विपक्ष पर जमकर हमला बोला रतन लाल कटारिया ने हुड्डा और चौटाला परिवार की हार पर भी निशाना साधा।कटारिया ने सबसे पहले बीजेपी की जीत पर जनता का धन्यवाद किया। यह जो बीजेपी की इतनी जबरदस्त जीत हुई है इसका सारा श्रेय देश की जनता को जाता है ।वही कटारिया ने कहा कि अब भी मैं अपनी लोकसभा क्षेत्र के लिए जबरदस्त काम करूंगा।वही इस बार जो बार ये बात कही गयी कि कटारिया आये नही तो क्या इस बार भी लापता के पोस्टर लगेंगे।इस पर कटारिया ने कहा जो 15 साल में कभी आई नहीं जिसने 15 साल में कुछ किया ही नहीं पोल तो उनकी खुली है मेरा क्या मैं तो सड़क छाप कार्य करता हूं ।पोस्टर लगवाने वाले तो कल ही पोस्टर लगवा सकते हैं अभी गठन भी नहीं हुआ और अभी फोन आ गया अब यह इंटरव्यू है मदद करो जी अरे मैं क्या आचार संहिता लग रही और अब तो इंटरव्यू में कोई बात ही नहीं चलती अजी फिर क्या अचार पाने के लिए आप को वोट दी थी ।तो ऐसी बात तो कल भी हो सकती है ।कोई सिरफिरा 56परसेंट वोट मुझे मिली है अभी 43 पर्सेंट मेरे खिलाफ पड़ी है ।वही जब ये सवाल किया गया कि वोट आपको पड़ी है या मोदी जी को इस पर कटारिया नेकहा की अरे भाई मोदी जी को पड़ी है हम तो कार्यकर्ता हैं।


बाइट रतन लाल कटारिया नव निर्वाचित सांसद अम्बाला लोकसभा 

वीओ........वही इन चुनावों में हुड्डा और चोटाला  की करारी हार हुई है इस पर बोलते हुए रतनलाल कटारिया ने शायराना अंदाज़ में कहा कि बड़े बेआबरू होकर बड़े तेरे कूचे से हम निकले बड़ा मजाक उड़ाया कर थे मेरा जब मैं कहा करता था  अपना हुक्का अपनी मरोड़ पिया पिया तो नहीं तो दिया तोड़ ।बुला बुला के मेरे को कहां करते थे कटारिया चुनाव लड़ेगा तो जमानत जप्त हो जाएगी यह तो लोक दल था जिसकी मदद से आप बन जाते थे ।लेकिन साढ़े लाख से पिछली बार जीता था बिना लोक दल के और अब भी साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों से अबकी बार जीता हूं बिना उनकी मदद के ।वह अब वो बेचारे अपने बैलट देखते रहे कोई मोहर लगी भी है कि नहीं लगी ।जहां जहां कदम पड़े संतो के वही वही बंटाधार इतना बुरा हाल हुआ है लोक दल का और कांग्रेस पार्टी का भी की जनता ने नकार दिया है ।वही आपने चुनावो के सामने आपने माना था कि कुछ गलतियां हुई है इस सवाल पर कटारिया बोले कि देखिए ऐसा है अगर आप उन गलतियों को कह के मेरे सर चेपना चाहते हो तो मैं तो तैयार हूं ।उसके लिए भी मैंने जीवन में कोई गलती की ही नहीं चांद में दाग है। लेकिन मेरे जीवन में कोई दाग नहीं मेरे खिलाफ सारा मंथन करके सारे एक्सपर्ट की ओपिनियन लेने के बाद एक मुद्दा बनाने की कोशिश की गई कि मैं आया नहीं और वह भी उनका टाय टॉय  फिश हो गया।


बाइट रत्न लाल कटारिया नव निर्वाचित सांसद अम्बाला लोकसभा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.