यमुनानगर: अंबाला लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया रविवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को मिली जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया. जब उनसे ये पूछा गया कि वोट मोदी को पड़ी है या आपको तो इस पर रतन लाल कटारिया का कहना था कि मैं तो केवल एक कार्यकर्ता हूं. वोट मोदी के नाम पर ही पड़ी है.
शायराना अंदाज में चौटाला परिवार पर निशाना
रतन लाल कटारिया ने चौटाला परिवार की हार पर भी निशाना साधा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले बड़ा मजाक उड़ाया करते थे मेरा जब मैं कहा करता था अपना हुक्का अपनी मरोड़ पिया पिया नहीं तो दिया फोड़.
'वो कहते थे कटारिया चुनाव लड़ोगे तो जमानत जब्त हो जाएगी'
कटारिया ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मुझे बुला बुला कर बोलते थे कि रतन लाल कटारिया चुनाव लड़ेगा तो जमानत जब्त हो जाएगी. कहते थे यह तो लोकदल की वजह से जीतता आया. रतन लाल कटारिया ने कहा कि अब लोकदल के बिना पिछला चुनाव भी 3 लाख से ज्यादा मतों से जीता और इस बार भी और लोकदल वाले देखते रह गए. बैलट की हमारे पर कोई मुहर लगी की नहीं.
कटारिया का हुड्डा परिवार पर निशाना
जब पत्रकारों ने पूछा गया कि इस बार भी आपके लापता होने के पोस्टर लगेंगे क्या. इस पर कटारिया ने कहा जो 15 साल में कभी आए ही नहीं. जिसने 15 साल में कुछ नहीं किया है पोल तो उनकी खुली है. मेरा क्या मैं तो सड़कछाप कार्यकर्ता हूं. पोस्टर लगवाने वाले तो कल ही पोस्टर लगवा सकते हैं अभी तो गठन भी नहीं हुआ.