यमुनानगरः जगाधरी के तिकोना चौक पर गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की मूर्ति स्थापना के 4 दिन बाद राजपूत समुदाय के लोग इसका विरोध जताने जिला सचिवालय पहुंचे और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
बीते 7 मार्च को यमुनानगर के जगाधरी के तिकोना चौक पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज चौक का उद्घाटन किया था इसके ठीक 4 दिन बाद राजपूत समाज इसके विरोध में उतर आया है. उनका कहना है कि राजा मिहिर भोज राजपूत समाज से थे और गुर्जर समुदाय जबरदस्ती उन्हें अपना नाम देने की कोशिश कर रहा है, जो कतई ठीक नहीं है.
ये बी पढ़ेंः झज्जर: किसान विरोध के चलते बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने गुरुकुल वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रद्द किया
उन्होंने मांग उठाई कि चौक पर जो जाति सूचक शब्द लिखा हुआ है उसे हटाया जाए क्योंकि राजा मिहिर भोज गुर्जर नहीं बल्कि राजपूत समाज से थे. इसी मांग को लेकर अनाज मंडी गेट से जिला सचिवालय तक राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वो तथ्यों के साथ सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे और सरकार से अनुरोध करेंगे कि इसके लिए कमेटी बनाई जाए जो सच को सामने ला सके.