यमुनानगर: नगर निगम की टीम ने कई जगह पर पॉलिथीन बैन को लेकर छापेमारी की. कई जगह से कई किलो पॉलिथीन बरामद किए गए हैं और 10 हजार के करीब चालान भी काटे गए.
वहीं पॉलिथीन पर छापेमारी के साथ-साथ निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया. नगर निगम के सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोगों ने खुद ही पॉलिथीन सरेंडर किया. वही जो लोग अब भी पॉलिथीन बेच रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं.
शराब के ठेकों पर भी डिस्पोजल गिलास न हो वहां भी चेकिंग की गई. नगर निगम के सीएसआई अनिल नैन ने कहा कि शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोगों ने सराहनीय काम भी किया और खुद ही पॉलिथीन निगम में सरेंडर कर दिए.
ये भी पढ़े- 27 अक्तूबर से शुरू होगा 'स्वच्छता ही सेवा’, जिसका थीम होगा ‘प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान’
अतिक्रमण पर भी है पूरा ध्यान
अतिक्रमण को लेकर भी नगर निगम की टीम पूरी तरह अलर्ट है. विष्णु नगर आईटीआई के पास कई लोगों ने दुकानों के आगे टेंट लगाकर अवैध रूप से सामान बेचने की सूचना मिली थी. सभी को वहां से हटा दिया गया. 30 मेजों को भी जब्त किया गया है.
सूचना मिली थी कि उनकी वजह से एंबुलेंस भी रात को वहां जाम में फंस गई थी. इसलिए जहां कहीं भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा. साथ ही लगातार पॉलिथीन मुक्त करने को लेकर और अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम की टीम कार्रवाई करती रहेगी.