यमुनानगर: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस दौरान कुछ लोग प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.
वहीं लॉकडाउन को लेकर रादौर की एसडीएम पूजा चावरियां ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही इस दौरान करियाना यूनियन के पदाधिकारियों को भी होम डिलीवरी शुरू करने के निर्देश दिए गए. ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके.
ये भी पढ़िए: 'दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना,आत्मरक्षा के लिए बैन जरूरी'
वहीं करियाना एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि होम डिलीवरी को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों से बात करने के बाद इसकी लिस्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी. यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. ताकि यमुनानगर को कोरोना फ्री रखा जा सके.