ETV Bharat / state

यमुनानगर: रादौर एसडीएम ने दिए जरूरी सामान की होम डिलीवरी के निर्देश

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:56 PM IST

यमुनानगर: लॉकडाउन को लेकर रादौर की एसडीएम पूजा चावरियां ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही इस दौरान करियाना यूनियन के पदाधिकारियों को भी होम डिलीवरी शुरू करने के निर्देश दिए गए. ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके.

Radaur SDM gave instructions to deliver home delivery of groceries
यमुनानगर: रादौर एसडीएम ने दिए किराना का सामान होम डिलीवरी करने के निर्देश

यमुनानगर: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस दौरान कुछ लोग प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.

वहीं लॉकडाउन को लेकर रादौर की एसडीएम पूजा चावरियां ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही इस दौरान करियाना यूनियन के पदाधिकारियों को भी होम डिलीवरी शुरू करने के निर्देश दिए गए. ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके.

यमुनानगर: रादौर एसडीएम ने दिए किराना का सामान होम डिलीवरी करने के निर्देश
एसडीएम पूजा चावरियां ने बताया कि बाजार में भीड़ बढ़ने की शिकायतें मिल रही थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन को भी सख्ती से निपटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि करियाना एसोसिएशन को भी होम डिलीवरी शुरू करने के लिए कहा गया है. ताकि लोगों को बाजार में आने की आवश्यकता न पड़े. और बाजार में भीड़ कम हो सके.

ये भी पढ़िए: 'दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना,आत्मरक्षा के लिए बैन जरूरी'

वहीं करियाना एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि होम डिलीवरी को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों से बात करने के बाद इसकी लिस्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी. यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. ताकि यमुनानगर को कोरोना फ्री रखा जा सके.

यमुनानगर: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रही है. सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस दौरान कुछ लोग प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.

वहीं लॉकडाउन को लेकर रादौर की एसडीएम पूजा चावरियां ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही इस दौरान करियाना यूनियन के पदाधिकारियों को भी होम डिलीवरी शुरू करने के निर्देश दिए गए. ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके.

यमुनानगर: रादौर एसडीएम ने दिए किराना का सामान होम डिलीवरी करने के निर्देश
एसडीएम पूजा चावरियां ने बताया कि बाजार में भीड़ बढ़ने की शिकायतें मिल रही थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन को भी सख्ती से निपटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि करियाना एसोसिएशन को भी होम डिलीवरी शुरू करने के लिए कहा गया है. ताकि लोगों को बाजार में आने की आवश्यकता न पड़े. और बाजार में भीड़ कम हो सके.

ये भी पढ़िए: 'दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना,आत्मरक्षा के लिए बैन जरूरी'

वहीं करियाना एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि होम डिलीवरी को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों से बात करने के बाद इसकी लिस्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी. यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. ताकि यमुनानगर को कोरोना फ्री रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.