यमुनानगरः अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रादौर से कांग्रेस विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. रादौर से विधायक बीएल सैनी ने आज ओवरलोड वाहनों और अवैध खनन के मामले को लेकर अपने समर्थकों के साथ यमुनानगर के एसपी कुलदीप यादव से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में एसपी को अवगत करवाया. बीएल सैनी का कहना है कि अगर सरकार नहीं सुनेगी तो एक बड़ा जनआंदोलन होगा.
आए दिन बढ़ रहे हैं सड़क हादसे- विधायक
कांग्रेस विधायक बी.एल सैनी ने कहा कि अवैध खनन तो हो ही रहा है साथ ही साथ ओवरलोड वाहनों की वजह से आए दिन सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है. विधायक ने कहा कि मासूमों की जान जा रही है लेकिन सबकुछ जानते हुए भी प्रशासन बेखबर दिखाई दे रहा है. मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले महीने गृह मंत्री अनिल विज यमुनानगर दौरे पर थे तो उस दिन एक भी ओवरलोड वाहन नहीं चला.
सरकार और खनन माफियाओं के बीच सांठ-गांठ!
कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है. जिसके चलते उन्होंने आज यमुनानगर के एसपी से मुलाकात कर मामले को लेकर बात की. विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज से भी समय लिया गया है. इस मामले को हम विधानसभा में भी उठाएंगे.
ये भी पढ़ेंः नूंह में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ज्यादातर को नहीं पता CAA के बारे में
बड़े आंदोलन की चेतावनी
विधायक ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि विधानसभा में मुद्दे को उठाए जाने के बाद भी अगर सरकार काम नहीं करती तो एक बहुत बड़ा जनआंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि रादौर की जनता आए दिन सड़क हादसों का शिकार हो रही है. सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में अब जोरों से इस मामले को उठाया जाएगा ताकि यमुनानगर की जनता को इस समस्या से निजात मिल सके.