ETV Bharat / state

रादौर खाद्य एंव आपूर्ति विभाग ने डिपो होल्डर को दी चेतावनी, कहा- उपभोक्ताओं को दें राशन की रसीद

राशन वितरण में मिली शिकायतों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी डिपो होल्डर के साथ लोगों से अपील की है कि वो डिपो होल्डर से रशीद जरूर लें. इसके साथ ही इस सभी उपभोक्ताओं को अप्रैल महीने का राशन फ्री में दिआ जाएगा.

radaur food and supplies department
radaur food and supplies department radaur food and supplies department
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 1:30 PM IST

यमुनानगर: राशन वितरण में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रादौर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया. विभाग की ओर से सभी उपभोक्ताओं से डिपो होल्डर से रशीद लेने की अपील की गई है. ये रशीद पीडीएस मशीन से निकालकर दी जाएगी.

विभाग को मिल रही थी शिकायतें

दरसअल विभाग को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ डिपो संचालक उपभोक्ताओं को पीडीएस मशीन से निकलने वाली खाद्य समाग्री की रशीद नहीं दे रहे हैं. जिससे उन्हें राशन में गड़बड़ी का अंदेशा बना रहता था. जिसके बाद विभाग ने डिपो सचालकों को राशन की रसीद दिए जाने की हिदायत दी है.

रादौर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल ने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल माह में वो जो भी राशन डिपो होल्डर से प्राप्त करें, उसकी रशीद जरूर लें. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी के चलते अप्रैल माह का राशन सरकार की ओर से फ्री में दिया जाएगा. अगर फिर भी कोई डिपो संचालक राशन के पैसे की मांग करें, तो उसकी शिकायत वे खाद्य आपूर्ति विभाग में कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम

भ्रष्टाचार मुक्त मदद

कोरोना की वैश्विक माहमारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों की मदद के लिए जहां अनेक समाजिक संस्थाओं की ओर से मदद की जा रही है. वहीं सरकार भी आम लोगों को हर तरीके से राहत दे रही है. ये राहत भ्रषाचार मुक्त हो इसके लिए ही विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को राशन की रसीद के लिए जागरुक किया जा रहा है.

यमुनानगर: राशन वितरण में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रादौर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया. विभाग की ओर से सभी उपभोक्ताओं से डिपो होल्डर से रशीद लेने की अपील की गई है. ये रशीद पीडीएस मशीन से निकालकर दी जाएगी.

विभाग को मिल रही थी शिकायतें

दरसअल विभाग को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ डिपो संचालक उपभोक्ताओं को पीडीएस मशीन से निकलने वाली खाद्य समाग्री की रशीद नहीं दे रहे हैं. जिससे उन्हें राशन में गड़बड़ी का अंदेशा बना रहता था. जिसके बाद विभाग ने डिपो सचालकों को राशन की रसीद दिए जाने की हिदायत दी है.

रादौर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल ने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल माह में वो जो भी राशन डिपो होल्डर से प्राप्त करें, उसकी रशीद जरूर लें. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी के चलते अप्रैल माह का राशन सरकार की ओर से फ्री में दिया जाएगा. अगर फिर भी कोई डिपो संचालक राशन के पैसे की मांग करें, तो उसकी शिकायत वे खाद्य आपूर्ति विभाग में कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम

भ्रष्टाचार मुक्त मदद

कोरोना की वैश्विक माहमारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों की मदद के लिए जहां अनेक समाजिक संस्थाओं की ओर से मदद की जा रही है. वहीं सरकार भी आम लोगों को हर तरीके से राहत दे रही है. ये राहत भ्रषाचार मुक्त हो इसके लिए ही विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को राशन की रसीद के लिए जागरुक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.