यमुनानगरः ताजेवाला के पास पश्चिमी यमुना नहर से करीब 12 फीट लम्बे अजगर का रेस्क्यू कर शुक्रवार को कालेसर के जंगलों में छोड़ा गया. दरअसल नहर में तैर रहे अजगर को देख कर ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग को सूचित किया था.
शुक्रवार को यमुनानगर के आराईयां वाला गांव के श्मशान घाट के पास पश्चिमी यमुना नहर में करीब 12 फीट लम्बा अजगर तैरता दिखाई दिया. यमुना पर रोजाना नहाने जाने वाले बच्चों ने अजगर के साथ छेड़छाड़ की जिससे अजगर नहर से बाहर आने की कोशिश करने लगा. वहां से गुजर रहे लोगों ने अजगर का वीडियो बनाया ओर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे ये वीडियो वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों तक भी जा पहुंचा. सूचना पाकर वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा-राजस्थान सीमा: जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों ने शुरू किया धरना
कालेसर के जंगल में छोड़ा गया अजगर
वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी ने बताया कि ये पायथन प्रजाति का अजगर है और अक्सर पहाड़ों से पानी में बहकर नदी के रास्तों से ये यमुना में पहुंच जाते हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले इसे हथिनीकुंड के जंगलों में भी देखा गया था और आज इसे रेस्क्यू कर कालेसर के जंगलों में छोड़ा जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के वन्य प्राणियों के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी ना करें और तुरंत ही वन्य प्राणी विभाग को इसके बारे में सूचना दें.
पहले भी किया अजगर का रेस्क्यू
कुछ दिन पहले भी इसी इलाके से दो अजगर को पकड़ कर कालेसर के जंगलों में छोड़ा गया था. अक्सर यमुना नदी से बहकर कर अजगर पश्चिमी यमुना नहर में आ जाते हैं और कई बार बिजली विभाग के पावर हाउस की जालियों में भी अजगर फंस चुके हैं लेकिन इस बार ये अजगर जहां पाया गया वहां रोजाना बच्चे नहाने जाते हैं गनीमत रही कि किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.