यमुनानगर: सोमवार को आशा वर्कर्स के स्टेट कोऑर्डिनेटर चांद सिंह मैदान और उनके सहयोगियों के विरोध में रणनीति बनाने के लिए आशा वर्कर्स ने जगाधरी अनाज मंडी में जिला स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें प्रदेश के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: अनाज मंडी में मुस्लिम समुदाय ने किसान आंदोलन के समर्थन में की महापंचायत
आशा वर्कर अपनी लंबित मांगों को लेकर काफी लंबे समय से प्रदर्शन कर रही है, वहीं 28 जनवरी को आशा वर्कर्स ने स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया था तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
आशा वर्कर्स का आरोप है कि इसके बाद आशा वर्कर्स स्टेट कोऑर्डिनेटर अपने सहयोगियों के साथ जिले की नेताओं को टारगेट करने पहुंचे. उन्होंने आशा वर्कर्स के नेताओं का रिकॉर्ड चेक किया, हालांकि उन्हें रिकॉर्ड चेक करवाने में कोई समस्या नहीं थी लेकिन स्टेट कोऑर्डिनेटर ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो कि गलत है.
ये भी पढ़ें: घर में पति अपनी पत्नी से करवा रहा था गलत धंधा, पड़ोसियों ने पकड़ा
आशा वर्कर्स ने इकट्ठे होकर रणनीति बनाई की स्टेट कोऑर्डिनेटर को अभद्र भाषा का प्रयोग करने का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि स्टेट कोऑर्डिनेटर चांद सिंह मैदान ने लिखित में माफी नहीं मांगी तो वो आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगी. आशा वर्कर्स ने कहा कि वो आज यहां लंबित मांगों के लिए नहीं बल्कि स्टेट कोऑर्डिनेटर और उनके सहयोगियों के अभद्र भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ विरोध कर रहीं है.