यमुनानगर: सढौरा में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां दो नकाबपोश बदमाशों ने गैस एजेंसी कर्मचारी पर रिवॉल्वर से दो बार फायर किए. हालांकि कर्मचारी बाल-बाल बच गया लेकिन नकाबपोश 32 हजार 5 सौ रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और वारदात की जांच शुरू कर दी.
बाइक सवार बदमाशों ने सतपाल को निशाना बनाकर फायर किया. गनीमत रही कि फायर उसके कान के पास से होकर निकल गया. सतपाल ने इस वारदात की सूचना गैस एजेंसी के मालिक सरदारी लाल को दी. उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.
जल्द ही सुलझेगा मामला
वारदात की संगीनता को देखते हुए पुलिस के स्थानीय कर्मचारियों के अलावा इंस्पेक्टर भगवान सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस सतपाल के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है. सतपाल का दावा है कि लूट के दौरान नकाब उतर जाने के कारण उसने लूटेरे की पहचान कर ली है. पुलिस उसके बताए हुलिए के आधार पर लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि लूट का मामला जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा.