ETV Bharat / state

यमुनानगरः गैस एजेंसी के कर्मचारी से हजारों लूटे कई फायर भी किये

कर्मचारी पर रिवॉल्वर से दो बार किया फायर, डीएसपी का दावा लूट का मामला जल्द सुलझेगा

मामले की जाचं करती पुलिस
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 9:43 AM IST

यमुनानगर: सढौरा में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां दो नकाबपोश बदमाशों ने गैस एजेंसी कर्मचारी पर रिवॉल्वर से दो बार फायर किए. हालांकि कर्मचारी बाल-बाल बच गया लेकिन नकाबपोश 32 हजार 5 सौ रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और वारदात की जांच शुरू कर दी.

देखें वीडियो

बाइक सवार बदमाशों ने सतपाल को निशाना बनाकर फायर किया. गनीमत रही कि फायर उसके कान के पास से होकर निकल गया. सतपाल ने इस वारदात की सूचना गैस एजेंसी के मालिक सरदारी लाल को दी. उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.

जल्द ही सुलझेगा मामला
वारदात की संगीनता को देखते हुए पुलिस के स्थानीय कर्मचारियों के अलावा इंस्पेक्टर भगवान सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस सतपाल के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है. सतपाल का दावा है कि लूट के दौरान नकाब उतर जाने के कारण उसने लूटेरे की पहचान कर ली है. पुलिस उसके बताए हुलिए के आधार पर लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि लूट का मामला जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा.

यमुनानगर: सढौरा में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां दो नकाबपोश बदमाशों ने गैस एजेंसी कर्मचारी पर रिवॉल्वर से दो बार फायर किए. हालांकि कर्मचारी बाल-बाल बच गया लेकिन नकाबपोश 32 हजार 5 सौ रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और वारदात की जांच शुरू कर दी.

देखें वीडियो

बाइक सवार बदमाशों ने सतपाल को निशाना बनाकर फायर किया. गनीमत रही कि फायर उसके कान के पास से होकर निकल गया. सतपाल ने इस वारदात की सूचना गैस एजेंसी के मालिक सरदारी लाल को दी. उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.

जल्द ही सुलझेगा मामला
वारदात की संगीनता को देखते हुए पुलिस के स्थानीय कर्मचारियों के अलावा इंस्पेक्टर भगवान सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस सतपाल के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है. सतपाल का दावा है कि लूट के दौरान नकाब उतर जाने के कारण उसने लूटेरे की पहचान कर ली है. पुलिस उसके बताए हुलिए के आधार पर लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि लूट का मामला जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा.

Intro:एंकर प्रदेश में बेख़ौफ़ हुए बदमाश।ताज़ा मामला यमुनानगर के सढोरा का है ।जहाँ दो नकाबपोश बदमाशो ने गैस एजेंसी कर्मचारी पर रिवाल्वर से दो फायर किये हालांकि कर्मचारी बाल-बाल बचा लेकिन नकाबपोश 32 हजार 5 सौ नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हुए।वही इस घटना की सूचना मिलते सढोरा पुलिस डीएसपी बिलासपुर और सीआईए 2 की टीम पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
Body:वी ओ:- साढौरा मार्ग पर गांव कनीपला की व्यायामशाला के पास बाइक सवार दो नकापोश युवकों ने ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार गैस एजेंसी के कर्मचारी सतपाल पर दो बार फायर किया। सतपाल दोनों बार के फायर से तो बच गया लेकिन फायरिंग से घबराए सतपाल से दोनों लूटेरे 32 हजार 500 की नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। शिवालिक गैस एजेंसी का कर्मचारी सतपाल वासी शामपुर रोजाना की तरह बुधवार को भी ट्रैक्टर-ट्राली पर सिलेंडर लादकर गांव सरावां के उपभोक्ताओं को देने के लिए गया था। यह काम वह पिछले 4 माह से कर रहा था। इस काम को शाम 4 बजे निपटाने के बाद उसने उपभोक्ताओं से एकत्रित कैश 30 हजार 500 के अलावा अपनी जेब में रखे 2हजार को भी बैग में डालकर अपने कंधे पर टांग लिया। इसके बाद वह खाली सिलेंडरों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर नौशहरा स्थित गैस एजेंसी के गोदाम की तरफ चल पड़ा। जब वह रास्ते में गांव कनीपला की व्यायमशाला के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसे रुकने का इशारा किया। सतपाल ने सोचा कि शायद उन्हेें सिलेंडर लेना है इसलिए उसने टै्रक्टर-ट्राली को रोक दिया। रुकते ही बाइक सवार एक युवक ट्रैक्टर पर बैठे सतपाल के पास पहुंचा और उसे नकदी वाला बैग उसके हवाले करने को कहा। सतपाल द्वारा इसका विरोध करने पर उस युवक ने सतपाल को निशाना बनाकर फायर किया। गनीमत रही कि यह फायर उसके कान के पास से होकर निकल गया। इससे घबराया सतपाल टै्रक्टर से नीचे उतरा से नकाबपोश युवक ने उस पर दूसरा फायर किया। लेकिन सतपाल की किस्मत अच्छी थी कि यह फायर भी उसे छुए बगैर निकल गया। दो बार हुए फायर से सतपाल घबरा गया तो नकाबपोश युवक उसके पास से नकदी वाला बैग छीनकर पहले से ही बाइक स्टार्ट करके बैठे दूसरे युवक के साथ साढौरा की तरफ फरार हो गया। लूटेरों के फरार होने के बाद सतपाल ने इस वारदात की सूचना गैस एजेंसी मालिक सरदारी लाल को दी। उन्होंने इस बारे पुलिस को सूचित किया। वारदात की संगीनता को देखते हुए पुलिस के स्थानीय कर्मचारियों के अलावा बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी व सीआईए इंस्पैक्टर श्रीभगवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सतपाल के बयानों के आधार पर मामले की जांच करने के साथ ही साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चलाया हुआ है। लूट का शिकार हुए सतपाल का दावा है कि लूट के दौरान नकाब उतर जाने के कारण उसने लूटेरे की पहचान कर ली है। पुलिस उसके बताए हुलिए के आधार पर लूटेरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।





वीओ वारदात की सूचना पाकर बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी व सीआईए 2 इंस्पैक्टर श्रीभगवान ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। डीएसपी का दावा है कि लूट का यह मामला जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा।

बाईट सतपाल कर्मचारी

बाईट ASI दिलबाग सिंहConclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.