यमुनानगर: प्रताप नगर बस स्टैंड करीब 2 साल से बसों का इंतजार कर रहा है. करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे तैयार करवाया था, लेकिन कुछ कमियों की वजह से उद्घाटन होने के बाद भी अब तक इस बस स्टैंड में कोई बस नहीं पहुंची है. 11 सितंबर 2019 को इस बस अड्डे का उद्घाटन हुआ था. लेकिन फिर भी अब तक यहां कोई बस नहीं पहुंची है.
खबर है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक रोडवेज विभाग को ये बिल्डिंग हैंडओवर करने का लेटर नहीं लिखा है. हालांकि विभाग के अधिकारियों को दावा है कि कई बार वो मौखिक रूप से रोडवेज विभाग को कह चुके हैं, लेकिन कुछ कमियां रहने की वजह से रोडवेज विभाग इसे लेने को तैयार नहीं हो रहा.
क्या कहते हैं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी?
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने रोडवेज विभाग से बातचीत की. रोडवेज विभाग ने मुख्य समस्या लाइट और पानी के ट्यूबवेल की बताई. जिसे सुलझा लिया गया है. रोडवेज विभाग को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए कहा है, जिसके बाद लाइट की व्यवस्था भी करवा दी जाएगी. हैरानी की बात तो ये है कि दो साल के भीतर ही इस नए भवन में दरारें आनी शुरू हो गई हैं. रखरखाव के अभाव में ये बिल्डिंग जर्जर हो रही है. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं.
क्या कहते हैं रोडवेज विभाग के अधिकारी?
रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से पीडब्ल्यूडी विभाग को इसका ठेका दिया गया था, हालांकि दो साल पहले बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन अब तक उसमें लाइट और पानी की व्यवस्था नहीं थी. जिसके लिए बार-बार पीडब्ल्यूडी विभाग को लेटर भी लिखा गया. जिस पर वो काम भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम सिटी में ऐसी है पार्कों की हालत, देखिए जमीनी हकीकत
फिलहाल तो ये बिल्डिंग नशेड़ियों का अड्डा बनी है. हर शाम यहां पर महफिलें सजती हैं. ना तो किसी चौकीदार की यहां डयूटी लगी है और ना ही सफाई कर्मचारी की. फिलहाल तो अधिकारी 10 दिन के अंदर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर बसों को चलाने का दावा कर रहे हैं.