यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
टीम के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बुड़िया गांव के पास एक युवक नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और फिर टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को पकड़ कर उसकी जांच की गई.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: मॉर्निंग वाल्क पर निकले व्यापारी से हुई चेन स्नेचिंग, CCTV में कैद वारदात
इस दौरान पुलिस ने मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया और उनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव पटना निवासी जॉनी उर्फ जावेद के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: जेबीटी की ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म में छेड़छाड़ का मामला, बिना जानकारी दिए बदल दिए गए जिले
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. टीम इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है.