यमुनानगर: एक तरफ जहां कोरोना काल में सभी को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है वही किसानों को चोरों का भी सामना करना पड़ रहा है जो लगातार पिछले 1 साल से किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं अब यमुनानगर सीआईए 1 की टीम ने पांच ऐसे आरोपियों को धर दबोचा है जो किसान के खेतों से रातों-रात पॉपुलर की लकड़ी की चोरी किया करते थे.
सीआईए-1 इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बुडिया रोड स्थित पश्चिम यमुना नहर पटरी पर लकड़ी चोर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं उक्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे पांचों युवकों को गिरफ्तार किया जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: लापता व्यक्ति का शव कंबोह माजरा गांव के तालाब से बरामद
उन्होंने बताया कि आरोपी रात के समय किसानों के खेतों में जाकर पॉपुलर काटकर शहर की मंडी में बेच देते थे और पिछले 1 साल से यह लोग लकड़ी चोरी का काम कर रहे थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पांच वारदातों को कबूला है वहीं आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अजेश जिसकी गाड़ी में वे इन वारदातों को अंजाम देते थे और लोप्यो निवासी रोहित काट्टरवाली निवासी अमित मानीपुर निवासी रवि और रामपुर जट्टान निवासी रजत के रूप में हुई है फिलहाल आरोपी रिमांड पर हैं.