यमुनानगर: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका, अचानक कोहरे ने दस्तक दे दी ऐसे में हाईवे पर जाम ना लगे ओर धुंध के कारण दुर्घटना ना हो इसको लेकर यातायात पुलिस यमुनानगर ने हाईवे पर 6 बाइक राइडर को हरी झंडी दी है यह बाइक राइडर हाईवे पर तैनात रहेगी, जो रादौर से लेकर कलेसर बॉर्डर तक उचित दूरी पर गश्त करती रहेगी.
यातायात थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से 6 बाइक राइडर मिली है जिन पर 24 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे पुलिस कर्मचारी दिन-रात इन बाइक राइडर पर तैनात रहेंगे और अपने एरिया में गस्त करते रहेंगे उन्होंने बताया कि यदि हाईवे पर कोई वाहन खराब हो जाता है तो तुरंत राइडर मौके पर पहुंचेगी और वहां पर ट्रायंगल लगाकर वाहनों को पास करवाएगी इसके अलावा जब तक वह खराब हुआ वाहन ठीक नहीं हो जाता राइडर मौके पर तैनात रहेगी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल से फर्जी बिलों पर हरियाणा में लाई जा रही थी खनन सामग्री, 2 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में कोहरा बढ़ने लगा है सुबह शाम कोहरे की वजह से हादसे होते हैं. इसी को देखते हुए बाइक राइडर को हाईवे पर लगाया गया है. कोई वाहन खराब हो जाता है तो पीछे से आ रहे वाहनों को खराब हुआ वाहन दिखाई नहीं देता और वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है इसी को देखते हुए यह बाइक राइडर मौके पर पहुंच जाएगी और वहां पर ट्रायंगल लगाकर तैनात रहेगी इसके अलावा वाहनों को लाइट और अन्य माध्यमों से पास भी करवाएंगे जिससे हादसों में गिरावट.