ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामले पर बोले कंवरपाल गुर्जर, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को मिलेगी हर संभव मदद

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 7:29 PM IST

Poisonous Liquor Case in Yamunanagar: यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है. इस मामले पर यमुनानगर की जगाधरी सीट से विधायक और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने

Poisonous Liquor Case in Haryana
Poisonous Liquor Case in Haryana
जहरीली शराब मामले पर कंवरपाल गुर्जर का बयान आया है.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से लगातार हो रही मौतों के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने एसपी गंगा राम पूनिया से बात कर मामले की जानकारी ली. मंत्री ने इस मामले में पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम और कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पूछी. उन्होंने एसपी से कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिसका भी नाम सामने आए उसके ​खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही कंवरपाल गुर्जर ने जिला प्रशासन से भी कहा है कि जो लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, उनके इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि उनकी जानकारी में ये जिले की अब तक की सबसे बड़ी घटना है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के साथ संवेदना जाहिर की और कहा कि दो​षियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया गया है. सात लोगों को पकड़ा जा चुका है. इसके लिए शराब के ठेकों में जाकर भी स्टॉक की जांच की जा रही है ताकि जहरीली शराब पीने से और लोगों की जान ना जाए. शराब पीने से कई परिवारों से कमाने वाले लोग चले गए. इससे पीड़ित परिवारों पर बड़ी विपदा आई है. इस बारे में वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे ताकि उनकी आ​​र्थिक मदद की जा सके.

यमुनानगर में जहरीली शराब पाने से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है. शुक्रवार तक 10 लोगों की मौत हुई थी. मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जहरीली शराब बनाने के मामले में अभी तक 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शराब की सप्लाई करने और बेचने वालों की भी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ज़हरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 16 लोगों की हुई मौत

ये भी पढ़ें- यमुनानगर शराब कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी, एक कांग्रेस नेता भी शामिल

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ज़हरीले जाम पर सियासत ज़ोरदार, यमुनानगर मौत मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा, न्यायिक जांच की मांग

जहरीली शराब मामले पर कंवरपाल गुर्जर का बयान आया है.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से लगातार हो रही मौतों के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने एसपी गंगा राम पूनिया से बात कर मामले की जानकारी ली. मंत्री ने इस मामले में पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम और कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पूछी. उन्होंने एसपी से कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिसका भी नाम सामने आए उसके ​खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही कंवरपाल गुर्जर ने जिला प्रशासन से भी कहा है कि जो लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, उनके इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि उनकी जानकारी में ये जिले की अब तक की सबसे बड़ी घटना है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के साथ संवेदना जाहिर की और कहा कि दो​षियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया गया है. सात लोगों को पकड़ा जा चुका है. इसके लिए शराब के ठेकों में जाकर भी स्टॉक की जांच की जा रही है ताकि जहरीली शराब पीने से और लोगों की जान ना जाए. शराब पीने से कई परिवारों से कमाने वाले लोग चले गए. इससे पीड़ित परिवारों पर बड़ी विपदा आई है. इस बारे में वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे ताकि उनकी आ​​र्थिक मदद की जा सके.

यमुनानगर में जहरीली शराब पाने से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है. शुक्रवार तक 10 लोगों की मौत हुई थी. मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जहरीली शराब बनाने के मामले में अभी तक 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शराब की सप्लाई करने और बेचने वालों की भी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ज़हरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 16 लोगों की हुई मौत

ये भी पढ़ें- यमुनानगर शराब कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी, एक कांग्रेस नेता भी शामिल

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ज़हरीले जाम पर सियासत ज़ोरदार, यमुनानगर मौत मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा, न्यायिक जांच की मांग

Last Updated : Nov 11, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.