यमुनानगर: भीमराव अंबेडकर युवा परिषद और अन्य सामाजिक संगठनों ने सोमवार को हाथरस हत्याकांड के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिला संयोजक अमित मेहरामपुर के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. पंडित उदयवीर शास्त्री ने बताया कि हाथरस की घटना में कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, जो शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलवाया जाए और सुरक्षा प्रदान की जाए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के नाम उन्होंने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि देश की सामाजिक व्यवस्था में जातिगत द्वेष और विषमता के कारण हो रही पिछड़ी जातियों पर अत्याचार को रोका जाए.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सांत्वना और सहयोग की बजाय पुलिस द्वारा धमकाना भी पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. देश के संविधान में कानून के समक्ष सभी को बराबरी का दर्जा दिया गया है, लेकिन हाथरस की घटना में जब तक मीडिया ने सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई तब तक प्रशासन निष्क्रिय बना रहा.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर कटारिया का पलटवार, बोले- कांग्रेस अभी खुद डस्टबिन में है
इस प्रकार की घटनाएं जातिगत देश और समाज में कटुता को बढ़ाने का काम कर रही हैं. प्रशासन यदि ऐसी घटनाओं पर बिना भेदभाव और राजनीतिक दबाव के इमानदारी से कार्रवाई करे तो समाज में भाईचारे को स्थापित किया जा सकता है.