यमुनानगर: जिला पुलिस की कार्यशैली पर अक्सर ही सवाल उठते रहते हैं. ताजा मामला यमुनानगर के चुहूड़पुर खुर्द गांव से आया है. जहां दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर यमुनानगर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. जिसकी शिकायत लेकर एक पक्ष के लोग यमुनानगर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और मामले में दखल देने की मांग की.
दरअसल यमुनानगर के छछरौली के चुहुड़पुर खुर्द गांव में दो साल पहले दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसपर पुलिस की कार्रवाई की, लेकिन एक पक्ष इस कार्रवाई को एकतरफा मान रहा है. एक पक्ष का कहना है कि पुलिस दूसरे पक्ष से रिश्वत लेकर उनपर तरह-तरह के दबाव बना रही है.
शिकायतकर्ता पूनम ने बताया कि उनका विवाद पिछले दो सालों से चल रहा है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली की वजह से विवाद लंबा खींच रहा है. जिसके चलते उन्हें इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. इसी को लेकर वो आज जिला पुलिस अधीक्षक को छछरौली पुलिस थाना के एसएचओ के खिलाफ शिकायत देने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: जबरदस्ती हुई तो एक हजार से अधिक लोग मारे जाएंगे : राकेश टिकैत
बता दें कि, खेत में रखे इंजन को लेकर दो परिवारों में ये विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए थे. जिसके बाद ये मामला पुलिस थाने पहुंचा था. अब शिकायत देने वाला पक्ष खाकी पर सवाल उठा रहा है. हालांकि ये जांच का विषय है. देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत पहुंचने पर मामले में क्या कार्रवाई होती है.