यमुनानगर: लॉकडाउन को लेकर रादौर एसडीएम कंवरसिंह ने पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक ली. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. बैठक में कई गांव के सरपंच, अन्य धार्मिक और समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. बैठक में एसडीएम ने सभी को शांति और सौहार्द बनाने के लिए प्रेरित किया.
सरपंच करें गांव की देखरेख
उन्होंने सरपंचो को अपने-अपने गांव में ठीकरी पहरा लगाने के साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशासन को दिए जाने की अपील की. वहीं बैठक में कुछ सरपंचो ने बाहर से आने वाले लोगों को शेल्टर होम में रखने की अपील की. जिस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वाशन दिया कि गांव में जो भी व्यक्ति बाहर से आएगा उसे शेल्टर होम में रखा जाएगा.
इस मौके पर डीएसपी रादौर कुशल पाल राणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई भी झूठा संदेश आए तो उसकी सुचना प्रशासन को दें. जिसके बाद उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. किसी जरूरी काम के लिए घर से सिर्फ एक ही व्यक्ति निकले और सारे काम एक बार में ही करके आए.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस
देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 3300 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 77 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 30 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.