ETV Bharat / state

यमुनानगर मंडी में धान की आवक शुरू, लेकिन खरीद न होने से किसान परेशान - Paddy arrival in yamunanagar

हरियाणा की मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है. लेकिन अभी तक खरीद शुरू (Paddy procurement not started in Yamunanagar) नहीं हुई है. जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यमुनानगर में भी किसान मंडियों में धान लेकर पहुंचने लगे हैं. किसानों की मांग है कि जल्द ही धान की खरीद शुरू की जाए.

Paddy procurement not started in Yamunanagar
यमुनानगर में धान की खरीद नहीं हुई शुरू
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:47 AM IST

यमुनानगरः हरियाणा में धान की फसल पक कर तैयार हो गई है. किसान धान लेकर मंडियों में पहुंचने (Paddy arrival in yamunanagar) लगे हैं. लेकिन अभी तक मंडियों में धान की खरीद शुरू (Paddy procurement not started in Yamunanagar) नहीं हुई है जिससे किसान परेशान हैं. जगाधरी की अनाजमंडी में किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन किसान इस बात को लेकर असमंजस में है कि धान की खरीद कब शुरू होगी. किसानों का कहना है कि सरकार को जल्द ही मंडियों में धान की खरीद शुरू करनी चाहिये.

जो किसान मंडियों में धान लेकर पहुंचने लगे हैं आढ़तियों ने उन किसानों की फसलें खरीदनी शुरू(Paddy procurement in Yamunanagar) कर दी हैं. किसानों न बताया कि धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. किसान धान को मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं. हांलाकि सरकार की तरफ से अभी तक ना तो धान खरीद की तारीख तय हुई है और ना ही रेट तय हुए हैं. ऐसे में किसानों के लिए धान की पकी फसल मुसीबत बन रही है.

किसानों के पास फसल को स्टोरेज करने की ना तो जगह है अगर स्टोरेज करेंगे तो उससे फसल खराब होने का खतरा ज्यादा है. ऐसे में किसानों के पास सिर्फ फसलों को लेकर मंडियों की तरफ रुख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. किसानों पर इस बार नुकसान की दोहरी मार पड़ रही है.. किसानों की खड़ी फसल में बीमारी आई जिससे पौधे पनपे ही नहीं. अब फसल पक गई लेकिन सरकार 1 अक्टूबर से पहले सरकारी खरीद की अनुमति देने के मूड में नजर नहीं आ रही है.

मंडी प्रधान मनीष कुमार ने सरकार से 20 सितंबर से धान की खरीद चालू करने की अपील (Farmers demand in yamunanagar) की है. धान की फसल 90 से 120 दिन में पककर तैयार हो जाती है. धान लगाने का सही समय 15 जून से शुरू होता है. ऐसे में किसानों पर पहले तो प्रकृति की मार और अब सरकार का ढीला रवैया नुकसान पहुंचा रहा है. केंद्र सरकार ने इस बार धान के एमएसपी में 100 रूपये की बढ़ोत्तरी की है. केंद्र सरकार ने 2022-23 के लिये धान का समर्थन मुल्य में 2040 रुपये प्रति किंव्टल (Paddy MSP 2022 23) निर्धारित किया है.

इसे भी पढ़ें- Vegitable Price In Haryana: हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, जानें आज के नए रेट

यमुनानगरः हरियाणा में धान की फसल पक कर तैयार हो गई है. किसान धान लेकर मंडियों में पहुंचने (Paddy arrival in yamunanagar) लगे हैं. लेकिन अभी तक मंडियों में धान की खरीद शुरू (Paddy procurement not started in Yamunanagar) नहीं हुई है जिससे किसान परेशान हैं. जगाधरी की अनाजमंडी में किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन किसान इस बात को लेकर असमंजस में है कि धान की खरीद कब शुरू होगी. किसानों का कहना है कि सरकार को जल्द ही मंडियों में धान की खरीद शुरू करनी चाहिये.

जो किसान मंडियों में धान लेकर पहुंचने लगे हैं आढ़तियों ने उन किसानों की फसलें खरीदनी शुरू(Paddy procurement in Yamunanagar) कर दी हैं. किसानों न बताया कि धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. किसान धान को मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं. हांलाकि सरकार की तरफ से अभी तक ना तो धान खरीद की तारीख तय हुई है और ना ही रेट तय हुए हैं. ऐसे में किसानों के लिए धान की पकी फसल मुसीबत बन रही है.

किसानों के पास फसल को स्टोरेज करने की ना तो जगह है अगर स्टोरेज करेंगे तो उससे फसल खराब होने का खतरा ज्यादा है. ऐसे में किसानों के पास सिर्फ फसलों को लेकर मंडियों की तरफ रुख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. किसानों पर इस बार नुकसान की दोहरी मार पड़ रही है.. किसानों की खड़ी फसल में बीमारी आई जिससे पौधे पनपे ही नहीं. अब फसल पक गई लेकिन सरकार 1 अक्टूबर से पहले सरकारी खरीद की अनुमति देने के मूड में नजर नहीं आ रही है.

मंडी प्रधान मनीष कुमार ने सरकार से 20 सितंबर से धान की खरीद चालू करने की अपील (Farmers demand in yamunanagar) की है. धान की फसल 90 से 120 दिन में पककर तैयार हो जाती है. धान लगाने का सही समय 15 जून से शुरू होता है. ऐसे में किसानों पर पहले तो प्रकृति की मार और अब सरकार का ढीला रवैया नुकसान पहुंचा रहा है. केंद्र सरकार ने इस बार धान के एमएसपी में 100 रूपये की बढ़ोत्तरी की है. केंद्र सरकार ने 2022-23 के लिये धान का समर्थन मुल्य में 2040 रुपये प्रति किंव्टल (Paddy MSP 2022 23) निर्धारित किया है.

इसे भी पढ़ें- Vegitable Price In Haryana: हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, जानें आज के नए रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.