यमुनानगर: कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करके नेट बैंकिंग चलाने के लिए कहना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. पीड़ित के मुताबिक कस्टमर केयर पर फोन किया तो आरोपी ने उसका ओटीपी नंबर पूछकर उसके खाते से 51,500 रुपये निकाल लिए. सीएम विंडो पर शिकायत देने के 19 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
शहर की मॉडल कॉलोनी निवासी आत्मजीत सिंह ने बताया कि बीती 22 दिसंबर को उसने अपने बैंक के खाते में से किसी को कुछ पैसे ट्रांसफर करने थे. लेकिन इस दौरान नेट बैकिंग नहीं चल रही थी. उसने कस्टमर केयर पर फोन करके नेट बैंकिंग शुरू करने के बारे में कहा.
ये भी पढे़ं- सावधान! ओटीपी कभी भी शेयर ना करें, बैंक अकाउंट तुरंत हो सकता है खाली
आरोपी ने उससे उसका ओटीपी नंबर पूछ लिया. उसने ओटीपी नंबर देने से मना किया तो आरोपी व्यक्ति ने उसे बताया कि ओटीपी नंबर दिए बिना उसकी नेट बैंकिंग शुरू नहीं होगी. जिसके बाद आत्मजीत सिंह ने आरोपी को ओटीपी नंबर दे दिया. आरोप है कि उसके ओटीपी नंबर दिए जाने के बाद तुरंत उसके खाते से 51,500 रुपये निकल गए.
उसने तुरंत बैंक में जाकर अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद वो पुलिस में शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं की गई. परेशान होकर उसने सीएम विंडों पर शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की. सीएम विंडों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आत्मजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.