ETV Bharat / state

मोर्टार मिलने के बाद जगाधरी रेलवे परिसर में पुलिस ने किया 'ऑपरेशन क्लिनअप' - railway news

लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रविवार को रेल परिसर में जगाधरी के रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने अचानक यात्रियों के समान की जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन क्लीन अप
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 9:06 PM IST

यमुनानगर: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स ने रेलवे परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि दो शनिवार को चंडीगढ़ के राम दरबार से मोर्टार मिले थे. जिसके बाद से हर जगह पुलिस प्रशासन चोकन्ना हो गया है. रविवार को जगाधरी पुलिस और जीआरपी ने ऑपरेशन क्लीन अप की शुरुआत की है. जिसके तहत यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई.

थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया की हमारा विभाग लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्ण चिंतित है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में आंतकवादी और माओवादी जैसी घटनाओं का डर बन हुआ है. उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर तत्परता रखते हुए सभी यात्रियों की तलाशी ली गई और ट्रेनों की जांच की गई.

एसएचओ रमेश कुमार ने दी मामले की जानकारी

साथ ही कहा कि संदिग्ध व्यक्ति के ऊपर कड़ी निगाह राखी जा रही है, क्योंकि हमारे ऊपर सहारनपुर से लेकर अंबाला रेल परिसर और रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है.

यमुनानगर: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स ने रेलवे परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि दो शनिवार को चंडीगढ़ के राम दरबार से मोर्टार मिले थे. जिसके बाद से हर जगह पुलिस प्रशासन चोकन्ना हो गया है. रविवार को जगाधरी पुलिस और जीआरपी ने ऑपरेशन क्लीन अप की शुरुआत की है. जिसके तहत यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई.

थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया की हमारा विभाग लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्ण चिंतित है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में आंतकवादी और माओवादी जैसी घटनाओं का डर बन हुआ है. उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर तत्परता रखते हुए सभी यात्रियों की तलाशी ली गई और ट्रेनों की जांच की गई.

एसएचओ रमेश कुमार ने दी मामले की जानकारी

साथ ही कहा कि संदिग्ध व्यक्ति के ऊपर कड़ी निगाह राखी जा रही है, क्योंकि हमारे ऊपर सहारनपुर से लेकर अंबाला रेल परिसर और रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है.

Download link 
https://we.tl/t-DB3F6UsinI 3 files 
railway checking 03.wmv 
railway checking 01.wmv 
railway checking 02.wmv


SLUG.  RAILWAY CHECKING
REPORTER RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK

एंकर लोकसभा चुनावों को देखते हुए एवं राम दरबार में मिले बम्बो की घबराहट से एवं यात्री एवं रेल परिसर को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय यमुना नगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस फाॅर्स एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन क्लीन उप शुरू किया गया जिसके तहत विशेष्कर परतेक आने जाने वाले यात्रियों की जांच की और उनके समान को भी गहनता से जांचा 
वीओ 1 यमुना नगर जगाधरी रेलवे स्टेशन  पर रेलवे पुलिस फाॅर्स एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से परतेक आने जाने वाले यात्री की जांच की और उनको यात्रा सम्बन्धी टिप्स दिए यह जानकारी रेलवे पुलिस यमुना नगर के थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया की हमारा विभाग लोक सभा चुनावों को लेकर पूर्ण चिंतित है क्यूंकि देश के कही हिस्सों में आंतकवादी एवं माओवादी जैसी घटनाये या राम दरबार में बम्बो का मिलना को तत्परता से मध्येनजर रखते हुए गत रात्रि सभी ट्रेनों की जांच की गयी और संदिघ्द व्यक्ति  के ऊपर कड़ी निगाह राखी जा रही है क्यूंकि हमारे ऊपर सहारनपुर से लेकर अम्बाला के आउटर तक  हमारी रेल परिसर एवं रेल यात्रिओ की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है हमने कल रात भी और आज भी परतेक यात्री की गहनता से जान्व्च की लेकिन कोई भी संदिकग्द व्यक्ति नहीं मिल पाया

 
बाइट sho रमेश चंद्र यमुना नगर रेलवे स्टेशन थाना फाइल नंबर 03

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.