यमुना नगरः भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. आज इसी कड़ी में जिला यमुनानगर में भाजपा यमुनानगर मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शिविर में भाग लेने पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.
एक तरफ किसान आंदोलन देश भर में जोरों शोरों पर है तो वहीं सत्ताधारी पार्टी भाजपा प्रदेश भर में मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. आज इसी कड़ी में जिला यमुनानगर में भाजपा यमुना नगर मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मौजूद रहे उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को लागू करके किसानों की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव लाने का प्रयास किया है. 3 कानूनों के लागू होने से किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी किसानों को फसल स्टोरेज करने में आसानी होगी और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक और उन्नत बीजों और खाद उपलब्ध रहेगा.
ये भी पढ़ेंः मैं किसानों के हक के लिए और सरकार के जुल्म के खिलाफ आत्महत्या करता हूं- लिखकर संत ने खुद को मारी गोली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान आंदोलन बातचीत के माध्यम से जल्द ही समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान मित्र योजना के तहत प्रगतिशील किसान मित्र के रूप में काम करेंगे और एक किसान मित्र 100 किसानों की वित्तीय प्रबंधन में मदद करेगा. इस प्रकार इस योजना के माध्यम से 17000 किसान मित्र लगभग 1700000 किसानों की मदद और मार्गदर्शन करेंगे.